नई दिल्ली/पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह मामले में सरकार पर भी कई आरोप लग रहे हैं. अनंत सिंह के अधिवक्ता ज्ञानेंद्र मिश्र ने कहा कि यह पूरा मामला एक राजनीतिक पक्षपात का है. इसको लेकर पीएमओ सहित कई संवैधानिक उच्चायुक्तों को पत्र भेजा गया है.
ज्ञानेंद्र मिश्र ने कहा कि अनंत सिंह मामले को लेकर उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और संसद के एथिक्स कमेटी को भी पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि यह पूरा मामला एक राजनीति से प्रेरित है. केस की आईओ दिल्ली कोर्ट में एमपी की गाड़ी से आती है. इससे यह बात साबित होती है.
'आईओ एमपी की गाड़ी से आती हैं'
अधिवक्ता ज्ञानेंद्र मिश्र ने कहा कि अनंत सिंह केस की आईओ लिपि सिंह जिस गाड़ी से दिल्ली कोर्ट में जाती हैं, उस गाड़ी पर एमपी का स्टिकर लगा हुआ था. लेकिन वह गाड़ी किसी बिहार के एमएलसी के नाम पर रजिस्टर्ड है. यह लोकसभा के नियमों का उल्लंघन है. इस बात का भी पत्र में जिक्र किया गया है.
'अनंत सिंह को फंसाया जा रहा है'
विवेका पहलवान पर आरोप लग रहा है कि एके 47 का वीडियो उनके घर का ही वायरल हुआ है. इस मामले में अधिवक्ता ज्ञानेंद्र मिश्र ने कहा कि अनंत सिंह 14 साल से लदमा अपने घर गए ही नहीं हैं. उनका पारिवारिक दुश्मन फंसाने के लिए यह रणनीति बनाया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस बात की भी पुष्टि हो रही है.