पटना: प्रदेश की तमाम दीवारों को मधुबनी और मिथिला पेंटिंग से खूबसूरत बनाने वाले कलाकारों की हालत किसी से छिपी नहीं है. कलाकारों के साथ अन्याय के ताजा मामला पटना के जक्कनपुर से सामने आया है. कलाकारों का आरोप है कि उनसे काम तो लिया गया लेकिन, जब पेमेंट की बारी आई तो ठेकेदार आनाकानी करने लगे. इसलिए वे एसएसपी के पास पहुंचे हैं.
दरअसल, पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि बीते साल अप्रैल-मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इन्होंने तमाम पोलिंग बूथों पर मधुबनी और मिथिला पेंटिंग बनाई थी. लेकिन, उनकी मेहनत के 8 लाख 84 हजार 553 रुपये अभी तक नहीं मिले हैं. जिस कारण इन कलाकारों की हालत बेहद खराब है.
ठेकेदार पर पैसे ठगने का आरोप
पीड़ित कलाकारों का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ जक्कनपुर थाने में शिकायत की. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. जक्कनपुर थानेदार मुकेश कुमार सिंह ने एफआईआर लगभग 1 महीने तक दर्ज नहीं की. ऐसे में अब वे एसएसपी उपेंद्र कुमार के पास पहुंचे हैं. पटना एसएसपी कार्यालय पहुंची कलाकार ज्योति कुमारी बताती हैं कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार गौरव कुमार ने उन्हें टेंडर दिया. बाद में काम पूरा हो जाने के बाद आरोपी ठेकेदार ने 8 लाख 84 हजार 553 रुपये नहीं दिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर बोले तेजस्वी- जनता को विधानसभा चुनाव में हराने की सजा दे रही है BJP
होगी कार्रवाई- एसएसपी
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. एसएसपी ने कहा कि पीड़ित कलाकारों की शिकायत दर्ज कर ली गई है. जल्द से जल्द आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही कलाकारों के बकाए पैसे दिलवाने की दिशा में प्रयास शुरू किया जाएगा.