ETV Bharat / state

मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ का कार्य शुरू, 668.79 करोड़ रुपये हैं लागत

पटना-गया रेलवे लाइन के पूर्व में मीठापुर से रामगोविन्द सिंह महुली हॉल्ट तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. कुल 668.79 करोड़ की लागत से इस परियोजना निर्माण होना है.

मीठापुर से महुली हाॅल्ट तक एलिवेटेड पथ
मीठापुर से महुली हाॅल्ट तक एलिवेटेड पथ
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 6:35 PM IST

पटना: गया-पटना रेलवे लाइन के पूर्व में मीठापुर से रामगोविन्द सिंह महुली हॉल्ट तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. कुल 668.79 करोड़ की लागत से इस परियोजना निर्माण होना है. विगत 25 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मीठापुर से महुली तक निर्मित होने वाली एटग्रेड एविलेटेड पथ के एलाइनमेंट का दौरा किया गया था. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसके डिजाइन में कुछ बदलाव देने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने NH-30 के ऊपर डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण करने को कहा था. पूर्व में प्रस्तावित सिपारा गुमटी के ऊपर ROB उत्तर से दक्षिण जाने के लिये था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब दोनों तरफ से आवागमन हेतु ROB का निर्माण किया जाना है. उन्होंने परसा, सम्पतचक को भी एलिवेटेड पथ से जोड़ देने का निर्देश दिया था. साथ हीं परसा में ROB का निर्माण कराने की बात कही थी.

मीठापुर से महुली हाॅल्ट पथ का प्रस्तावित मैप
मीठापुर से महुली हाॅल्ट पथ का प्रस्तावित मैप

परियोजना की कुल लम्बाई 8.86 किलोमीटर
बता दें कि इस परियोजना की कुल लम्बाई 8.86 किलोमीटर है. मीठापुर फ्लाई ओवर के दक्षिण पश्चिम लेन से शुरू होकर महुली में प्रस्तावित आरओबी के निकट ये समाप्त होगा. मीठापुर, सिपारा, एतवारपुर, कुरथौल, परसा, महुली बसावट के आवागमन में सुविधा होगी.

नितिन नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के अनुसार बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को निर्देश दिया गया है. साथ ही फिजिबिलिटी रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद परियोजना में नये घटकों को जोड़ने के संबंध में कदम उठाये जायेंगे.

11 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण
परियोजना को लेकर अब तक हुई प्रगति के संबंध में प्रबंधन निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि कुल 11 एकड़ भूमि अधिग्रहित रैयतों से की जानी है. सिपारा, रहिमपुर, परसा, खपरैलचक और नथुपुर गांव में रैयतों से भूमि अधिग्रहण किया जाना है. पंकज कुमार ने बताया कि मिट्टी जांच का कार्य चल रहा है. साथ ही पाइल लोडिंग टेस्टिंग का भी कार्य चल रहा है.

पटना: गया-पटना रेलवे लाइन के पूर्व में मीठापुर से रामगोविन्द सिंह महुली हॉल्ट तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. कुल 668.79 करोड़ की लागत से इस परियोजना निर्माण होना है. विगत 25 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मीठापुर से महुली तक निर्मित होने वाली एटग्रेड एविलेटेड पथ के एलाइनमेंट का दौरा किया गया था. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसके डिजाइन में कुछ बदलाव देने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने NH-30 के ऊपर डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण करने को कहा था. पूर्व में प्रस्तावित सिपारा गुमटी के ऊपर ROB उत्तर से दक्षिण जाने के लिये था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब दोनों तरफ से आवागमन हेतु ROB का निर्माण किया जाना है. उन्होंने परसा, सम्पतचक को भी एलिवेटेड पथ से जोड़ देने का निर्देश दिया था. साथ हीं परसा में ROB का निर्माण कराने की बात कही थी.

मीठापुर से महुली हाॅल्ट पथ का प्रस्तावित मैप
मीठापुर से महुली हाॅल्ट पथ का प्रस्तावित मैप

परियोजना की कुल लम्बाई 8.86 किलोमीटर
बता दें कि इस परियोजना की कुल लम्बाई 8.86 किलोमीटर है. मीठापुर फ्लाई ओवर के दक्षिण पश्चिम लेन से शुरू होकर महुली में प्रस्तावित आरओबी के निकट ये समाप्त होगा. मीठापुर, सिपारा, एतवारपुर, कुरथौल, परसा, महुली बसावट के आवागमन में सुविधा होगी.

नितिन नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के अनुसार बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को निर्देश दिया गया है. साथ ही फिजिबिलिटी रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद परियोजना में नये घटकों को जोड़ने के संबंध में कदम उठाये जायेंगे.

11 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण
परियोजना को लेकर अब तक हुई प्रगति के संबंध में प्रबंधन निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि कुल 11 एकड़ भूमि अधिग्रहित रैयतों से की जानी है. सिपारा, रहिमपुर, परसा, खपरैलचक और नथुपुर गांव में रैयतों से भूमि अधिग्रहण किया जाना है. पंकज कुमार ने बताया कि मिट्टी जांच का कार्य चल रहा है. साथ ही पाइल लोडिंग टेस्टिंग का भी कार्य चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.