पटनाः अपहृत मोबाइल कंपनी के मैनेजर सुमन सौरभ को पटना रेल पुलिस ने आसनसोल से बरामद कर लिया है. अब तक पुलिस की हुई छानबीन में पटना स्टेशन पर मैनेजर के साथ किसी तरह की अपराधिक घटना के सबूत नहीं मिले हैं. घटना के उद्भेदन के लिए पटना पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दानापुर रेल पुलिस उपाधीक्षक और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम एसआईटी गठित गई है, जो इस मामले की जांच करेगी कि आखिर किडनैपिंग की इस घटना में कौन लोग शामिल हैं और इसके पीछे की सच्चाई क्या है.
ये भी पढे़ंःPatna News: पटना जंक्शन से मोबाइल कंपनी का मैनेजर लापता, फोन पर परिवार से मांगी 25 लाख की फिरौती
-
पूर्व में प्रेषित सूचना पटना रेल थाना की घटना के संबंध में अद्यतन यह है कि कथित अपरह्त सुमन सौरभ को GRP आसनसोल के सहयोग से 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया है ।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस संबंध में अग्रतर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। pic.twitter.com/ZkjsPKD2MC
">पूर्व में प्रेषित सूचना पटना रेल थाना की घटना के संबंध में अद्यतन यह है कि कथित अपरह्त सुमन सौरभ को GRP आसनसोल के सहयोग से 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया है ।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023
इस संबंध में अग्रतर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। pic.twitter.com/ZkjsPKD2MCपूर्व में प्रेषित सूचना पटना रेल थाना की घटना के संबंध में अद्यतन यह है कि कथित अपरह्त सुमन सौरभ को GRP आसनसोल के सहयोग से 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया है ।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023
इस संबंध में अग्रतर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। pic.twitter.com/ZkjsPKD2MC
सीसीटीवी फुटेज से हुए चौकाने वाले खुलासेः जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 4 तारीख को मैनेजर सुमन रात 21:00 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 09 पर खड़े थे, जो गया जाने वाला रूट है, जबकि अपनी पत्नी को उन्होंने स्टेशन से ही फोन करके भागलपुर आने की बात कही थी और भागलपुर जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 06 पर खड़ी थी. अपहृत मैनेजर के मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण से पता चला है कि उनके टावर का आखिरी लोकेशन गया के गुरारू में था. यहां के एक होटल में सुमन सौरभ रुके भी थे.
-
पटना स्टेशन पर उनके साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना अथवा बल प्रयोग का साक्ष्य नहीं मिला है। घटना के उद्भेदन हेतु रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के नेतृत्व में रेल पुलिस उपाधीक्षक(मु0)/ दानापुर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की एक विशेष अनुसंधान टीम (एस0आई0टी0) गठित की गई है।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना स्टेशन पर उनके साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना अथवा बल प्रयोग का साक्ष्य नहीं मिला है। घटना के उद्भेदन हेतु रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के नेतृत्व में रेल पुलिस उपाधीक्षक(मु0)/ दानापुर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की एक विशेष अनुसंधान टीम (एस0आई0टी0) गठित की गई है।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023पटना स्टेशन पर उनके साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना अथवा बल प्रयोग का साक्ष्य नहीं मिला है। घटना के उद्भेदन हेतु रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के नेतृत्व में रेल पुलिस उपाधीक्षक(मु0)/ दानापुर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की एक विशेष अनुसंधान टीम (एस0आई0टी0) गठित की गई है।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023
चार दिन से लापता थे मैनेजर सुमन सौरभ: आपको बता दें कि भागलपुर के रहने वाले एक मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर सुमन सौरभ चार दिन से लापता थे, जब वो पटना में 4 तारीख को कंपनी की मीटिंग अटेंड करने आए थे, घटना के बाद उनके परिवार वालों ने पटना जंक्शन रेल थाना में अपहरण का मामला दर्ज काराया था. परिवार के लोगों ने बताया था कि आखिरी बार उन्होंने रात में पटना जक्शन से ही अपनी पत्नी से बात की और सुबह भागलपुर पहुंचने को बात कही. लेकिन सुबह वो घर नहीं पहुंचे तो परिवार वाले परेशान हो गए.
-
सी0सी0टी0वी0 फुटेज के अवलोकन में पाया गया कि अपहृत सुमन सौरभ दिनांक-04.03.23 को 21ः00 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नम्बर 09 (गया जाने वाले रूट पर) पर थें, जबकि भागलपुर जाने वाले ट्रेन प्लेटफाॅर्म नम्बर 06 पर खड़ी थी। उन्होंने अपनी पत्नी को भागलपुर आने की बात कहीं थी।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सी0सी0टी0वी0 फुटेज के अवलोकन में पाया गया कि अपहृत सुमन सौरभ दिनांक-04.03.23 को 21ः00 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नम्बर 09 (गया जाने वाले रूट पर) पर थें, जबकि भागलपुर जाने वाले ट्रेन प्लेटफाॅर्म नम्बर 06 पर खड़ी थी। उन्होंने अपनी पत्नी को भागलपुर आने की बात कहीं थी।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023सी0सी0टी0वी0 फुटेज के अवलोकन में पाया गया कि अपहृत सुमन सौरभ दिनांक-04.03.23 को 21ः00 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नम्बर 09 (गया जाने वाले रूट पर) पर थें, जबकि भागलपुर जाने वाले ट्रेन प्लेटफाॅर्म नम्बर 06 पर खड़ी थी। उन्होंने अपनी पत्नी को भागलपुर आने की बात कहीं थी।
— Bihar Police (@bihar_police) March 7, 2023
मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठितः घर वालों के मुताबिक बाद में उनके ही मोबाइल से अपह्रकर्ता ने 25 लाख की फिरौती की मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद परिवार वाले काफी परेशान थे. मामला दर्ज होने के बाद पटना रेल थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उन्हें आसनसोल से बरामद कर लिया, लेकिन मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई. मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की गई है, जो पूरे मामले का खुलासा करेगी.