ETV Bharat / state

PMCH: इमरजेंसी वार्ड के नर्सिंग रूम में जल जमाव, नर्सों को हो रही परेशानी

अस्पताल में इस कुव्यवस्था के कारण नर्सों के बीच काफी गुस्सा है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन नर्सों और कर्मियों पर तनिक भी ध्यान नहीं देता है.

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 6:39 PM IST

रूम में भर गया पानी

पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्था चरम पर है. यहां सुविधाओं का अभाव है. सिर्फ मरीज ही नहीं, डॉक्टर्स, नर्स और कर्मियों को भी रोजाना काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. आम दिनों में तो समस्या फिर भी कम होती है. लेकिन, बारिश के समय में पानी घुसने से परेशानी दोगुनी हो जाती है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कीड़े-मकोड़ों के बीच करना पड़ रही गुजारा
पीएमसीएच के इमरजेंसी मेडिकल वार्ड में बने नर्सों के रूम का भी हाल बेहाल है. नर्सों के कमरे में जल जमाव हो गया है. गंदा पानी जमा होने से बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक कई नर्सें बीमार भी हो चुकी हैं. समस्या इस कदर है कि पानी में कीड़े-मकोडे़ तैरते साफ दिख जा रहे हैं. ऐसे में नर्स कैसे गुजारा कर रहीं होंगी, अंदाजा लगाया जा सकता है.

patna
फर्श पर तैर रहे कीड़े

नजरअंदाज किए जाने से नर्सों में आक्रोश
अस्पताल में इस कुव्यवस्था के कारण नर्सों के बीच काफी गुस्सा है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन नर्सों और कर्मियों पर तनिक भी ध्यान नहीं देता है. ऐसे में मरीजों की सेवा करने वाली नर्सों को अब आज खुद बीमार होने का भय सता रहा है. मालूम हो कि यह हाल पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड का है. ऐसे में सहज ही जनरल वार्डों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

patna
पीड़ित नर्स

पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्था चरम पर है. यहां सुविधाओं का अभाव है. सिर्फ मरीज ही नहीं, डॉक्टर्स, नर्स और कर्मियों को भी रोजाना काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. आम दिनों में तो समस्या फिर भी कम होती है. लेकिन, बारिश के समय में पानी घुसने से परेशानी दोगुनी हो जाती है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कीड़े-मकोड़ों के बीच करना पड़ रही गुजारा
पीएमसीएच के इमरजेंसी मेडिकल वार्ड में बने नर्सों के रूम का भी हाल बेहाल है. नर्सों के कमरे में जल जमाव हो गया है. गंदा पानी जमा होने से बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक कई नर्सें बीमार भी हो चुकी हैं. समस्या इस कदर है कि पानी में कीड़े-मकोडे़ तैरते साफ दिख जा रहे हैं. ऐसे में नर्स कैसे गुजारा कर रहीं होंगी, अंदाजा लगाया जा सकता है.

patna
फर्श पर तैर रहे कीड़े

नजरअंदाज किए जाने से नर्सों में आक्रोश
अस्पताल में इस कुव्यवस्था के कारण नर्सों के बीच काफी गुस्सा है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन नर्सों और कर्मियों पर तनिक भी ध्यान नहीं देता है. ऐसे में मरीजों की सेवा करने वाली नर्सों को अब आज खुद बीमार होने का भय सता रहा है. मालूम हो कि यह हाल पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड का है. ऐसे में सहज ही जनरल वार्डों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

patna
पीड़ित नर्स
Intro:पीएमसीएच के इमरजेंसी मेडिकल वार्ड मे नर्सेज रूम मे भरा बरसात का पानी
दिवालो पर पानी चढे किडे.,कुब्यवस्था से है नाराज
पीएमसीएच इमरजेंसी से ग्रांउड रिपोर्ट:--


Body:बारिश की पानी से एक और जहां शहर के सूरत बिगाड़ दिया है वहीं अस्पतालों में भी बारिश के पानी भर आने से स्थिति नारकीय हो गई है, तस्वीर है पीएमसीएच के इमरजेंसी मेडिकल वार्ड के नर्सेज रूम का
जहां पर नर्स के रूम में पानी भर आया है,जिससे अपने बेड को उचा करने के लिए ईट लगाकर उठा रहे हैं,ताकी कोई कोई किडा न चढ सके, वहीं दीवारों पर और पानी में कई तरह के कीड़े मकोड़े भी आ गए हैं, जिससे नर्सों के बीच बीमार होने का भय सता रहा है, वही पीएमसीएच में को व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जाहिर कर रही हैं कि पीएमसीएच में किसी तरह की नसों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है


Conclusion:कल तक बीमार मरीजों को सेवा करने वाली नर्सो को आज खुद बीमार होने का भय सता रहा है, और हो भी क्यों नहीं क्योंकि उनके रूम में बरसात के पानी का जलजमाव हो गया है, वहीं तरह-तरह के कीड़े मकोड़े भी आ गये हैं, जिसे बीमार होने का और संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है, वहीं पीएमसीएच प्रशासन की कुव्यवस्था को लेकर नाराज दिख रहे हैं ऐसे में पीएमसीएच का इमरजेंसी मेडिकल वार्ड का यह हाल है तो अंदाजा लगाइये कि अन्य सामान्य वार्डों का क्या स्थिति होगी



बाईट-नर्स,इमरजेंसी मेडिकल वार्ड
बाईट-पिडित नर्स,इमरजेंसी मेडिकल वार्ड,पीएमसीएच
Last Updated : Jul 8, 2019, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.