ETV Bharat / state

सर्वेक्षण कार्यालय में दलालों का कब्जा, लोगों को हो रही परेशानी - possession of brokers

मालूम हो कि पूरे बिहार का नक्शा एकमात्र इसी केंद्र पर मिलता है. जमुई, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों के लोग नक्शा निकलवाने यहीं आते हैं.

आक्रोशित लोग
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 6:34 PM IST

पटना: बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में इन दिनों दलालों का कब्जा बहुत बढ़ गया है. जिस वजह से नक्शा निकलवाने आने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि कार्यालय में बिना दलाल के कोई काम नहीं होता है. समस्या बस इतनी ही नहीं है. यहां तीन काउंटर हैं. लेकिन, एक ही काउंटर खुलता है. जिस कारण बहुत दिक्कत होती है.

लोगों का कहना है कि यहां एक नक्शा निकलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कार्यालय खुलने का समय 10 बजे का है. लेकिन, दलाल सुबह छह बजे से ही लाइन में लग जाते हैं. जिस कारण आम जनता को मौका मिल ही नहीं पाता. नंबर आने तक समय ही समाप्त हो जाता है.

कार्यालय पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

लोगों ने दलाल को पीटा
मालूम हो कि पूरे बिहार का नक्शा एकमात्र इसी केंद्र पर मिलता है. जमुई, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों के लोग नक्शा निकलवाने यहीं आते हैं. मंगलवार को भी आलम यही था. दलाल नक्शे ले रहे थे. आम आदमी को मौका नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से गुस्साई भीड़ ने उस दलाल को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. इसमें एक दलाल भीड़ के कब्जे में आ गया और बाकी भाग निकले. लोगों ने उस दलाल को आलमगंज पुलिस के हवाले कर दिया.

patna
गिरफ्तार दलाल
patna
कार्यालय में मौजूद भीड़

प्रधान लिपिक ने दी सफाई
नक्शा निकलवाने पहुंचे लोगों का कहना है कि कार्यालय के कर्मचारी भी दलालों से मिले हुए हैं. कर्मचारियों की मिलीभगत से दलालो का चांदी है. वहीं, इस बाबत जब सर्वेक्षण कार्यालय के प्रधान लिपिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का दबदबा है. जिससे दलालों की संख्या बढ़ती रहती है. कई बार थाना को सूचना दी गई है, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. आज नक्शा लेने आये उपभोक्ताओं की मदद से दलाल को पकड़ा गया है.

पटना: बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में इन दिनों दलालों का कब्जा बहुत बढ़ गया है. जिस वजह से नक्शा निकलवाने आने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि कार्यालय में बिना दलाल के कोई काम नहीं होता है. समस्या बस इतनी ही नहीं है. यहां तीन काउंटर हैं. लेकिन, एक ही काउंटर खुलता है. जिस कारण बहुत दिक्कत होती है.

लोगों का कहना है कि यहां एक नक्शा निकलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कार्यालय खुलने का समय 10 बजे का है. लेकिन, दलाल सुबह छह बजे से ही लाइन में लग जाते हैं. जिस कारण आम जनता को मौका मिल ही नहीं पाता. नंबर आने तक समय ही समाप्त हो जाता है.

कार्यालय पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

लोगों ने दलाल को पीटा
मालूम हो कि पूरे बिहार का नक्शा एकमात्र इसी केंद्र पर मिलता है. जमुई, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों के लोग नक्शा निकलवाने यहीं आते हैं. मंगलवार को भी आलम यही था. दलाल नक्शे ले रहे थे. आम आदमी को मौका नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से गुस्साई भीड़ ने उस दलाल को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. इसमें एक दलाल भीड़ के कब्जे में आ गया और बाकी भाग निकले. लोगों ने उस दलाल को आलमगंज पुलिस के हवाले कर दिया.

patna
गिरफ्तार दलाल
patna
कार्यालय में मौजूद भीड़

प्रधान लिपिक ने दी सफाई
नक्शा निकलवाने पहुंचे लोगों का कहना है कि कार्यालय के कर्मचारी भी दलालों से मिले हुए हैं. कर्मचारियों की मिलीभगत से दलालो का चांदी है. वहीं, इस बाबत जब सर्वेक्षण कार्यालय के प्रधान लिपिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का दबदबा है. जिससे दलालों की संख्या बढ़ती रहती है. कई बार थाना को सूचना दी गई है, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. आज नक्शा लेने आये उपभोक्ताओं की मदद से दलाल को पकड़ा गया है.

Intro:स्टोरी:-सर्वेक्षण कार्यालय में दलालो का कब्जा।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-04-06-019.
एंकर:-पटनासिटी, बिहार का एक मात्र नक्सा मिलने का जगह बिहार सर्वेक्षण कार्यालय,जँहा प्रतिदिन रहता है दलालो का कब्जा।बिना दलाल का कोई काम नही होता,काउंटर तीन है लेकिन काम एक ही काउंटर से होता वो भी काफी स्लो।एक नक्सा निकलबाने के लिये तीन दिन लाइन में लगना पड़ता है वो भी काफी मसक्कत से,क्योंकि सुवह 6 बजे से तीनों काउंटरों पर दलालो का कब्जा होता है,आम आदमी लाइन को देखते ही परेशान हो जाते है जब आये एक चेहरा हमेसा लाईन में लगा रहता,जमुई,मोतिहारी,मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिले से लोग नक्सा निकलबाने आते है लेकिन बिना नजराना लिये नही नक्सा मिलते,अगर जल्द नक्सा लेना है तो साइड से नजराना दीजिये और बिना लाइन लगे ही आपको दो से तीन घण्टे में नक्सा दलाल के माध्यम से मिल जाता है।दलाल के कब्जे से तंग आकर लोगो ने दलालो के खिलाफ पकड़-धकर अभियान चलाया जिसमे एक दलाल को पुलिस के हवाले कर दिया शेष भाग निकला,नक्सा लेने बाले लोग कहते है की बिना पैसे का कोई काम नही होता,तीनो काउंटर चालू है लेकिन एक काउंटर पर काम होता है जिसमें लाइन लगते लगते समय खत्म हो जाता है जबकि सरकार और अधिकारी घोषणा करते है कि नक्सा का ऑनलाइन कीजिये नक्सा तुरन्त मिलेगा लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाबजूद भी उन्हें नक्सा नही मिला,जिसके कारण हमेसा झगड़ा होता है लेकिन अधिकारी कोई सुद्ध नही लेते है कर्मचारी की मिलीभगत से दलालो का चाँदी चांदी हो रहा है,ईटीवी भारत की टीम ने सर्वेक्षण कार्यालय का सच दिखाने की कोशिश की है सर्वेक्षण कार्यालय के प्रधान लिपिक कहते है कि स्थानीय लोगो का दबदबा है जिससे दलालो की संख्या बढ़ती रहती है हमलोग थाना को सूचना देते है लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही मिलता आज नक्सा लेने आये उवभोक्ताओ की मदद से दलाल को पकड़ा गया और थाना को हवाले कर दिया गया है अब पुलिस देखिये क्या करती है।अब सर्वेक्षण कार्यालय का सीधा लाइव दिखाता हूँ कि नक्सा लेने बाले लोग कितना परेसान है तीन काउंटर की जगह एक ही काउंटर क्यों खुले है ऑफिस का समय 10 बजे है और दलालो कब्जा सुवह 6 बजे से होता है यह सारा माजरा ईटीवी भारत की एक्सक्यूलिसिव तस्वीर का सच सुनिय वहाँ के नक्सा लेने बाले उपभोक्ताओं से।
प्रधान लिपिक-सर्वेक्षण कार्यालय और उपभोक्ता)


Body:सर्वेक्षण कार्यालय में दलालो का कब्जा।


Conclusion:सर्वेक्षण कार्यालयों ने दलालो का कब्जा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.