ETV Bharat / state

पटना: मनचलों ने की सुरक्षा गार्ड की पिटाई, गुस्साए दुकानदारों ने किया थाने का घेराव - गुस्साए दु्कानदारों ने किया थाने का घेराव

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक सुरक्षा गार्ड की कुछ मनचलों ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना से गुस्साए दुकानदारों ने मंगलवार को देर रात थाने का घेराव कर दिया. गुस्साए दुकानदारों का आरोप है कि आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती.

etv bharat
गुस्साए दु्कानदारों ने किया थाने का घेराव.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:36 AM IST

पटना: राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना मार्केट में कुछ मनचलों ने धर्मेंद्र नाम के एक सुरक्षा गार्ड की बुरी तरह से पिटाई कर दी. धर्मेंद्र को घायल अवस्था में पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. वहीं मनचलों द्वारा धर्मेंद्र की पिटाई में गार्ड धर्मेंद्र का सिर फट गया है और इस घटना से गुस्साए दुकानदारों ने पीरबहोर थाने का देर रात घेराव कर दिया.


शिकायत करने के बावजूद पुलिस नहीं करती है गिरफ्तारी
दरअसल, मार्केट में बाइक लगाने को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ और देखते ही देखते मौके पर मौजूद मनचलों ने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है. घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने देर रात पीरबहोर थाने का घेराव किया. दुकानदारों का आरोप है कि मनचले मार्केट में घुसकर सरेआम गार्ड की पिटाई कर देते हैं. ऐसा आए दिन होते रहता है और पुलिस कई बार शिकायत करने के बावजूद कर्रवाई नहीं करती.

जल्द ही आरोपितों की होगी गिरफ्तारी
दुकानदारों ने रात आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीरबहोर थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ थाना परिसर में ही जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों का कहना है कि मारपीट का मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद है और घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई है. इस मामले पर पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

पटना: राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना मार्केट में कुछ मनचलों ने धर्मेंद्र नाम के एक सुरक्षा गार्ड की बुरी तरह से पिटाई कर दी. धर्मेंद्र को घायल अवस्था में पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. वहीं मनचलों द्वारा धर्मेंद्र की पिटाई में गार्ड धर्मेंद्र का सिर फट गया है और इस घटना से गुस्साए दुकानदारों ने पीरबहोर थाने का देर रात घेराव कर दिया.


शिकायत करने के बावजूद पुलिस नहीं करती है गिरफ्तारी
दरअसल, मार्केट में बाइक लगाने को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ और देखते ही देखते मौके पर मौजूद मनचलों ने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है. घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने देर रात पीरबहोर थाने का घेराव किया. दुकानदारों का आरोप है कि मनचले मार्केट में घुसकर सरेआम गार्ड की पिटाई कर देते हैं. ऐसा आए दिन होते रहता है और पुलिस कई बार शिकायत करने के बावजूद कर्रवाई नहीं करती.

जल्द ही आरोपितों की होगी गिरफ्तारी
दुकानदारों ने रात आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीरबहोर थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ थाना परिसर में ही जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों का कहना है कि मारपीट का मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद है और घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई है. इस मामले पर पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.