पटना: राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में हौसला बुलंद बदमाश लगातार लूट, हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents in Patna) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र (Kadamkuan Police Station Area) के हथुआ मार्केट का है. जहां दशहरा के लिए जमुई के पूर्व विधायक बंटी चौधरी (Former MLA of Jamui Bunty Choudhary) की पत्नी खरीदारी करने आयी थी. वह अपने बेटे को गोद में लेकर दुकान पर कुछ सामान देख रही थी. तभी एक बदमाश उनके बेटे के गले से चेन खिंचने की कोशिश की. इस दौरान उनकी निगाह उस बदमाश पर पड़ी और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.
ये भी पढ़ें- 'राजद ने गठबंधन धर्म का नहीं किया पालन, अकेले दम पर कांग्रेस जीतेगी दोनों सीट'
बता दें कि जमुई के पूर्व एमएलए बंटी चौधरी की पत्नी रश्मि चौधरी (Rashmi Chaudhary wife of Former MLA) अपने ढ़ाई साल के बच्चे के साथ कदम कुआं थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट में खरीदारी करने आई थी. वह बाजार में खरीदारी कर रही थी, तभी दौरान बच्चे की चैन पर नजर गड़ाए स्नैचर ने चेन को हाथ लगाया. तभी गाड़ी में बैठे परिवार के सदस्यों स्नैचर को देख लिया. जिसके बाद वह भागने लगा. इस दौरान रश्मि के चिल्लाने से लोगों का ध्यान भाग रहे अपराधी पर पड़ी और वह पब्लिक के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने मौके पर ही उसकी धुनाई शुरू कर दी.
वहीं, कदमकुआं थाना प्रभारी बिनलेंदु कुमार खुद मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में वह घटना स्थल पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ से अपराधी को खींच कर बाहर निकालकर थाना लाये. बहरहाल इस मामले में पूर्व विधायक के साले ने कदमकुआं थानाे पहुंच कर मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस अब पकड़े गए चेन स्नैचर को पूछताछ के बाद जेल भेजने की कवायद में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- खुद को साबित करने की कोशिश में तेज प्रताप, लालू के आने से पहले बदल गए RJD नेताओं के तेवर