पटना: लॉकडाउन के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ बदमाशों ने इस बार राजधानी पटना में गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. मामला बिहटा थानाक्षेत्र के डुमरी गांव का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के पुल पर बैठे ट्रक व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. मृत युवक की पहचान डुमरी निवासी स्व. मुक्कू राय के 22 वर्षीय पुत्र राजा बाबु के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम वह गांव के बाहर इवनिग वॉक करने के गया और वहीं, पुल पर बैठ कर गांव वालों से बातचीत करने लगा. इतने में तकरीबन 9 बजे के करीब 3 बदमाश आए और गोलीबारी करने लगे.
फरार हो गए आसपास बैठे लोग
गोलीबारी की घटना के बाद आसपास बैठे लोग फरार हो गए. वहीं, गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण पंहुचे तो देखा कि राजा बाबु मुख्य मार्ग पर मृत पड़ा हुआ था. उसका शरीर खून से लथपथ था. मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन जारी है.
परिजनों ने पूर्व जिला पार्षद सदस्य पर लगाया आरोप
वहीं, मृत युवक की मां ने पूर्व जिला पार्षद सदस्य अमरनाथ पाल और उसके बेटे पर राजा बाबु की हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि इस साल होली के महीने में राजा बाबू ने जिला पार्षद सदस्य की जमकर पिटाई की थी. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हुए थे. उसके बाद से इन दोनों में दुश्मनी चल रही थी.
दो दिनों में दो हत्याएं
पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारी है. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी जारी है. हालांकि, जांच के बाद ही हत्या के असल कारणों का पता चलेगा. बता दें कि बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. पिछले 2 दिनों में अपराधियों ने जिले में 2 हत्याओं को अंजाम दिया है. पहले जहां नौबतपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो अब बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में युवक को हत्या हुई है.