पटना: राजधानी पटना में इन दिनों क्राइम का (Crime In Patna) ग्राफ बढ़ गया है. अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने रात्रि में गश्ती और चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में बीती रात चेकिंग अभियान के दौरान वारदात की साजिश रच रहे तीन बदमाश (Three Criminals) पुलिस को देख बाइक छोड़कर फरार हो गये. वहीं एसकेपुरी पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें : खबरदार! जो मेरी गर्लफ्रैंड का नाम लिया तो... कहकर जिगरी दोस्त के सीने में मारी गोली
मामला एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बसावन पार्क के पास का है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि सघन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन अपराधी अपराध की साजिश बना रहे थे. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन वहां से बाइक छोड़ फरार हो गये. पुलिस ने काफी दूर तक खदेड़ा लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले.
एसकेपुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया. बाइक के दोनों नंबर की जांच की गयी तो दोनों ही नंबर फर्जी निकले हैं. पैशन प्रो बाइक व पल्सर 200 बाइक का जब पुलिस ने नंबर जांच किया तो पाया कि पैशन प्रो पर सुजुकी कंपनी का नंबर लगा है. जबकि पैशन प्रो हीरो कंपनी की बाइक है. वहीं पल्सर बाइक का नंबर भी संदिग्ध पाया गया है. थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों बाइक चोरी की है. जिसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- शटर काटकर चिकन लॉलीपॉप खाया, कोल्ड ड्रिंक्स से बुझाई प्यास, फिर...
इसे भी पढ़ें- अपने बच्चों को छोड़ शादी के लिए तैयार नहीं थी विवाहिता, प्रेमी ने कर दी हत्या