पटना: पाटलिपुत्र से RJD प्रत्याशी मीसा भारती 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. अपने चुनावी क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने के लिए वो हर संभव प्रयास कर रही हैं. मीसा ये भी समझाने का प्रयास कर रही हैं कि एनडीए से बढ़िया सरकार महागठबंधन दे सकती है. इसी क्रम में गुरूवार को मीसा भारती ने मनेर विधानसभा के कई इलाकों का दौरा किया और लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगा.
गुरूवार को एक बार फिर मीसा भारती आरजेडी की गढ़ कही जाने वाली मनेर विधान सभा पहुंची. यहां उन्होंने कई गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क किया. मीसा ने मनेर के जयनगर, माधोपुर, टाटा कॉलोनी, जमुनिया टोला, डुमरिया, सत्येंद्रनगर, साहिलचक, ग्यासपुर, मोतीनगर, शांतिनगर, मोहनपुर, शेखुचक और नगवा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया.
मीडिया से बनाए रखी दूरी
चिलचिलाती धूप में भी मीसा से मिलने के लिए लोगों का हुजूम देखा गया. इस हुजूम ने यह साबित कर दिया कि इस बार पाटलिपुत्र में टक्कर कांटे की होगी. मीसा का मानना है कि पिछली बार प्रचार में कुछ कमी रह गई थी, जो इसबार नहीं रहने देना चाहती हैं. अपनी जीत से आश्वस्त मीसा इस बार अपना पूरा फोकस जनसंपर्क पर केन्द्रित कर रही हैं.
रामकृपाल को हराना लक्ष्य- मीसा
इस बार मीसा हर हाल में कभी राजद परिवार के करीबी रहे बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव को हराना चाहती हैं. इसके लिए वो एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. अब ये 23 मई को पता चलेगा कि किसकी जीत पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से होती है. फिलहाल 19 मई को होने वाले वोटिंग को लेकर दोनों ओर से जोर शोर से प्रचार-प्रसार चल रहा है.