पटना: केरल सरकार द्वारा तिरुअनंतपुरम में आयोजित इंटरनेशनल लेबर कॉन्क्लेव में प्रवासी मजदूरों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली समस्याओं और उनके उत्थान के संबंध में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम शामिल हुए. तिरुअनंतपुरम मे हुए इंटरनेशनल लेबर कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की बैठक के दूसरे दिन वर्ल्ड लेबर ऑर्गनाइजेशन में इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाले जापान के सतोशी शशाकी के साथ सुरेंद्र राम की मीटिंग हुई.
केरल में मंत्री सुरेंद्र राम की बैठक: केरल सरकार की योजनाओं के अंतर्गत केरल में मौजूद जिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में बिहारी मजदूर काम करते हैं, उस विषय पर चर्चा हुई. केरल राज्य में लगभग 165000 प्रवासी मजदूर हैं और केरल में प्रवासी मजदूरों को एक्सीडेंटल क्लेम के रूप में 600000 दिया जाता है. साथ ही साथ बिहारी मजदूरों को काम के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी राज्य में ना हो इस पर भी मंथन हुआ. बिहारी मजदूर को कंपनी के तरफ से प्रताड़ित या किसी तरह की कोई दिक्कत हुई तो उस पर केरल सरकार संज्ञान लेगी. ऐसे कई मुद्दों पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और सतोशी शशाकी के बीच घंटों बातचीत हुई.
मजदूरों के हितों का उठाया मुद्दा: बिहारी मजदूर जो केरल राज्य में रहकर मजदूरी कर रहे हैं, काम कर रहे हैं, उनको भी इस बैठक में विशेष रूप से समझाया गया. इंटरनेशनल लेवर कॉन्क्लेव में बिहारी मजदूरों के हित में कई अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई. बिहार के मजदूरों की समस्या को लेकर संयुक्त बैठक में केरल राज्य के लिए लेबर सेक्रेटरी, असिस्टेंट लेबर सेक्रेटरी, एवन पदाधिकारी गण के साथ वर्ल्ड लेबर ऑर्गनाइजेशन महिला प्रतिनिधि की मौजूदगी में मजदूरों के हितों की बात हुई.