पटना: उद्योग मंत्री श्याम रजक ने अपने आवास पर फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना के दौर में चुनौतियो से उबरने और क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान स्थानीय विधायक नें सभी पंचायत के मुखिया से वार्तालाप की और पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.
पूरी निष्ठा से दायित्वों का निर्वाहन कर रहे सीएम
श्याम रजक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो बिहार की स्थिति है क्या 15 साल पहले इसकी कल्पना भी की जा सकती थी. ऐसे में लोकतंत्र के आधारभूत संस्था पंचायतीराज के जनप्रतिनिधिगण को ही सरजमीं पर गांव, मुहल्ले, घर-घर सीएम की उपलब्धियों और विकास कार्यों को पहुंचाना है. उनके सहयोग से ही यह संभव है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी की गहरी आस्था है. उन्होनें कहा कि सीएम ने शराबबंदी, एससी, एसटी उद्यमी योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, 7 निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कौशल विकास, स्वयं सहायता भत्ता जैसी तमाम योजनाएं लाने का काम किया है.
योजनाओं को घर-घर पहुंचना मुखिया की जिम्मेदारी
मंत्री ने कहा कि सीएम के तमाम कार्यो और योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है. चाहे वो युवा हो, महिलाएं हो या वृद्ध हो हर किसी का सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास और जुड़ाव बढ़ा है. पर्यावरण संरक्षण हेतु जल-जीवन-हरियाली अभियान कोसीएम नीतीश कुमार ने एक अभियान का रूप दिया है. लघु जल संसाधन से आहार-पाइन की उड़ाही की जा रही है. ऐसे में ये यह मुखिया की जिम्मेदारी है कि इन विकास कार्यों का लाभ घर-घर तक पहुंचे. बैठक में फुलवारी प्रखंड की प्रमुख मुन्नी देवी, उपप्रमुख संजीत कुमार, जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, विधानसभा प्रभारी कमलेश सिंह सहित प्रखंड के तमाम मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.