पटनाः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में एहतियात बरती जा रही है. बिहार में ऐसे तो एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर सरकार ने कई कदम उठाए हैं. उद्योग मंत्री श्याम रजक का कहना है कि सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है. मुख्यमंत्री खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं.
सरकार पूरी तरह तैयार
मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सरकार की ओर से कई फैसले लिए गए हैं. विधानसभा की आगे की कार्यवाही के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर फैसला विधानसभा अध्यक्ष ने लिया है.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
एक तरफ आरजेडी के कुछ विधायकों की ओर तरफ से सदन की कार्यवाही चालू रखने की मांग हो रही थी, वहीं कई दलों की ओर से सुझाव दिया गया कि कोरोना को लेकर फिलहाल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जाए. बता दें कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भी आज की कार्यवाही के बाद सदन स्थगित करने का फैसला हो गया है.