ETV Bharat / state

लॉकडाउन की वजह से संकट में उद्योग जगत, मंत्री ने कहा- विभाग करेगी मदद

author img

By

Published : May 20, 2020, 1:01 PM IST

Updated : May 20, 2020, 1:44 PM IST

फैक्ट्री मालिक ने कहा कि सरकार घोषणाएं तो कर रही है, लेकिन उद्योग जगत को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. कोयले की आपूर्ति भी नहीं हो रही है जिससे उत्पादन बाधित हो रहा है. साथ ही सरकारी विभागों में सामंजस्य का भी अभाव है.

patna
patna

पटनाः कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में बिहार में आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सरकार ने उद्योगों को फिर से चालू करने की पहल शुरू कर दी है, लेकिन ज्यादातर कारखाने अभी भी बंद हैं. जिससे मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

संकट में बिहार के उद्योग जगत
लॉकडाउन 4 में सरकार ने उद्योग जगत को पटरी पर लाने के लिए कई फैसले लिए हैं. आम जनजीवन के साथ अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आए इसके लिए कई तरह के फैसले लिए गए हैं. लेकिन इसका फायदा उद्योगपतियों को नहीं मिल पा रहा है.

देखें रिपोर्ट

उद्योग हुए शुरू
बिहार सरकार दावा कर रही है कि राज्य के अंदर ग्रामीण और शहरी इलाकों में उद्योगों को चालू कर दिया गया है. लेकिन बिहार में कुछ ही उद्योग शुरू हुए हैं, जबकि ज्यादातर आज भी बंद पड़े हैं. लाखों प्रवासी मजदूर भले बिहार वापस आ रहे हैं, लेकिन राज्य के कल कारखाने मजदूर की समस्या से जूझ रहे हैं.

patna
कारखाने में मजदूर

सरकारी विभागों में सामंजस्य का अभाव
फैक्ट्री के केयर टेकर पारस नाथ ने बताया कि हम लगातार मजदूरों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल परिवहन समस्या के चलते मजदूरों के अभाव में उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है. फैक्ट्री मालिक अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार घोषणाएं तो कर रही है, लेकिन उद्योग जगत को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. कोयले की आपूर्ति भी नहीं हो रही है जिससे उत्पादन बाधित हो रहा है. साथ ही सरकारी विभागों में सामंजस्य का भी अभाव है.

patna
फैक्ट्री मालिक

परिवहन के चलते मजदूरों की समस्या
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि अब तक बिहार में 4252 उद्योग चालू किए जा चुके हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और परिवहन के चलते मजदूरों की समस्या है, लेकिन यह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार की बाध्यता है. मंत्री ने कहा कि उद्योगपति अपनी समस्या को लेकर विभाग से संपर्क कर सकते हैं, हम उसका समाधान करेंगे.

पटनाः कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में बिहार में आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सरकार ने उद्योगों को फिर से चालू करने की पहल शुरू कर दी है, लेकिन ज्यादातर कारखाने अभी भी बंद हैं. जिससे मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

संकट में बिहार के उद्योग जगत
लॉकडाउन 4 में सरकार ने उद्योग जगत को पटरी पर लाने के लिए कई फैसले लिए हैं. आम जनजीवन के साथ अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आए इसके लिए कई तरह के फैसले लिए गए हैं. लेकिन इसका फायदा उद्योगपतियों को नहीं मिल पा रहा है.

देखें रिपोर्ट

उद्योग हुए शुरू
बिहार सरकार दावा कर रही है कि राज्य के अंदर ग्रामीण और शहरी इलाकों में उद्योगों को चालू कर दिया गया है. लेकिन बिहार में कुछ ही उद्योग शुरू हुए हैं, जबकि ज्यादातर आज भी बंद पड़े हैं. लाखों प्रवासी मजदूर भले बिहार वापस आ रहे हैं, लेकिन राज्य के कल कारखाने मजदूर की समस्या से जूझ रहे हैं.

patna
कारखाने में मजदूर

सरकारी विभागों में सामंजस्य का अभाव
फैक्ट्री के केयर टेकर पारस नाथ ने बताया कि हम लगातार मजदूरों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल परिवहन समस्या के चलते मजदूरों के अभाव में उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है. फैक्ट्री मालिक अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार घोषणाएं तो कर रही है, लेकिन उद्योग जगत को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. कोयले की आपूर्ति भी नहीं हो रही है जिससे उत्पादन बाधित हो रहा है. साथ ही सरकारी विभागों में सामंजस्य का भी अभाव है.

patna
फैक्ट्री मालिक

परिवहन के चलते मजदूरों की समस्या
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि अब तक बिहार में 4252 उद्योग चालू किए जा चुके हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और परिवहन के चलते मजदूरों की समस्या है, लेकिन यह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार की बाध्यता है. मंत्री ने कहा कि उद्योगपति अपनी समस्या को लेकर विभाग से संपर्क कर सकते हैं, हम उसका समाधान करेंगे.

Last Updated : May 20, 2020, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.