ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'भाजपा के खिलाफ देशभर में एक उम्मीदवार उतारने को लेकर जल्द होगा फैसला'-JDU - इंडिया गठबंधन

ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने इंडिया गठबंधन की तैयारी को लेकर कहा कि देश भर में भाजपा के खिलाफ एक उम्मीदवार देने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए क्या-क्या तैयारी की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 10:22 PM IST

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री.

पटना: जदयू कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार, लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने सभी जिलों से आए आमलोगों की समस्याओं को सुना. संबंधित अधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया. मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की तैयारी के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः INDIA Meeting AT Pawar House : भोपाल में इंडिया गठबंधन की होगी पहली रैली, सीट शेयरिंग पर राज्यों में होगा फैसला

"भाजपा के खिलाफ देशभर में एक उम्मीदवार उतारने को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी घबराहट में है. लेकिन, 2024 में इंडिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से बेदखल कर उनकी घबराहट को दूर कर देगा."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगाः मंत्री ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व उचित समय पर उचित फैसला लेगा, जो तय होगा सबको स्वीकार होगा. उन्होंने कहा कि अभी इंडिया गठबंधन का एकमात्र लक्ष्य है देश में महंगाई को खत्म करना. बेरोजगारी को खत्म करना और देश की सरकारी संपत्तियों को जो लोग आने-पौने दामों में बेच रहे हैं उसे बचाना.

देश हित में सोचने की आवश्यकताः लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार को सत्ता से अपदस्थ करने के लिए सभी दलों के लोग अपने-अपने हितों से वाजिब समझौते करने के लिए तैयार हैं. यह बात सच है कि कोई भी राजनीतिक दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियां ऐसी है कि आज हम सभी को सबसे पहले देश के हित में सोचने की आवश्यकता है.

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री.

पटना: जदयू कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार, लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने सभी जिलों से आए आमलोगों की समस्याओं को सुना. संबंधित अधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया. मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की तैयारी के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः INDIA Meeting AT Pawar House : भोपाल में इंडिया गठबंधन की होगी पहली रैली, सीट शेयरिंग पर राज्यों में होगा फैसला

"भाजपा के खिलाफ देशभर में एक उम्मीदवार उतारने को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी घबराहट में है. लेकिन, 2024 में इंडिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से बेदखल कर उनकी घबराहट को दूर कर देगा."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगाः मंत्री ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व उचित समय पर उचित फैसला लेगा, जो तय होगा सबको स्वीकार होगा. उन्होंने कहा कि अभी इंडिया गठबंधन का एकमात्र लक्ष्य है देश में महंगाई को खत्म करना. बेरोजगारी को खत्म करना और देश की सरकारी संपत्तियों को जो लोग आने-पौने दामों में बेच रहे हैं उसे बचाना.

देश हित में सोचने की आवश्यकताः लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार को सत्ता से अपदस्थ करने के लिए सभी दलों के लोग अपने-अपने हितों से वाजिब समझौते करने के लिए तैयार हैं. यह बात सच है कि कोई भी राजनीतिक दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियां ऐसी है कि आज हम सभी को सबसे पहले देश के हित में सोचने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.