पटना: जिले में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने केंद्र सरकार के आम बजट का स्वागत किया है. मंत्री ने कहा कि सरकार के माध्यम से जो बजट पेश किया गया है, वह बहुत ही सुंदर बजट है. उन्होंने कहा कि बजट से खासकर किसानों, युवाओं और मजदूर वर्ग के लोगों को फायदा होगा.
विपक्ष का काम है आलोचना करना
विपक्ष के माध्यम से आम बजट को छलावा कहे जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम है आलोचना करना. कांग्रेस के शासन काल में बिहार का क्या हाल था ये सभी जानते हैं.
हमारी सरकार ने बिजली, पानी, सड़क लोगों को रहने के लिए छतदार मकान की वयवस्था की है. नल जल योजना के तहत तीन विभाग काम करती है. शहर में शहरी विकास विभाग, पीएचईडी विभाग और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती विभाग काम करती है. यह काम काफी तेजी से चल रहा है. -रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री
इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार में क्यों हो रही है देरी, जानें किस फॉर्मूले ने JDU-BJP में फंसाया पेंच?
ठेकेदारों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि प्रदेश के कई जिले से जल टंकी ध्वस्त हो जाने की सूचना मिली है. इस बात पर मंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे जल टंकी कहीं-कहीं गिरा है. टंकी का मोटर खराब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो जाती है. लेकिन विभाग इन सभी पर नजर बनाए हुए है. ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. काम के प्रति लापरवाही करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.