ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने किया मेरे चरित्र का हनन, मानहानि का करूंगा मुकदमा: रामसूरत राय - Responded to Tejahwi Yadav's allegations

बिहार विधानसभा में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगाए गए आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों में कहीं कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही. मेरे परिवार पर दाग लगाने वाले व्यक्ति को सोचना चाहिए कि मेरा खानदान कैसा है और आपका खानदान कैसा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:26 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने उन पर आरोप लगाकर उनके चरित्र का हनन किया है जिसकी उन्हें भरपाई करनी होगी. मंत्री रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो देश की जनता को बताना चाहते हैं कि मेरा परिवार एक गरीब खानदान से आता है. ये लोग केवल चरित्र हनन करने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया

तेजस्वी के आरोपों को किया खारिज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि शराब अधिनियम के तहत दर्ज केस में शराब मंत्री के परिसर से मिला है. रामसूरत राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि माननीय मंत्री का परिवार शराब कारोबार में संलिप्त है. लेकिन मैं साक्ष्य के साथ बता देना चाहता हूं कि मेरे ऊपर ये और इनके नेता 2010 से आरोप लगा रहे हैं.

'नेता प्रतिपक्ष पर मानहानि का मुकदमा करूंगा'

'मेरा खानदान कैसा, आपका खानदान कैसा'
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार पर दाग लगाने वाले व्यक्ति को सोचना चाहिए कि मेरा खानदान कैसा है और आपका खानदान कैसा है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों में कहीं कोई सच्चाई नहीं है. शराब अधिनियम में दर्ज केस में मेरा कहीं नाम नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सदन में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनका घर हीरापुर थाने में हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय के भाई के विद्यालय परिसर में शराब मिलने का आरोप लगाया था. उन्होंने सदन में मंत्री के बर्खास्तगी की मांग भी की थी. साथ ही मंत्री रामसूरत राय के विरोध में राजद के विधायकों ने तेजस्वी यादव के साथ राजभवन मार्च भी किया था.

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने उन पर आरोप लगाकर उनके चरित्र का हनन किया है जिसकी उन्हें भरपाई करनी होगी. मंत्री रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो देश की जनता को बताना चाहते हैं कि मेरा परिवार एक गरीब खानदान से आता है. ये लोग केवल चरित्र हनन करने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया

तेजस्वी के आरोपों को किया खारिज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि शराब अधिनियम के तहत दर्ज केस में शराब मंत्री के परिसर से मिला है. रामसूरत राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि माननीय मंत्री का परिवार शराब कारोबार में संलिप्त है. लेकिन मैं साक्ष्य के साथ बता देना चाहता हूं कि मेरे ऊपर ये और इनके नेता 2010 से आरोप लगा रहे हैं.

'नेता प्रतिपक्ष पर मानहानि का मुकदमा करूंगा'

'मेरा खानदान कैसा, आपका खानदान कैसा'
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार पर दाग लगाने वाले व्यक्ति को सोचना चाहिए कि मेरा खानदान कैसा है और आपका खानदान कैसा है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों में कहीं कोई सच्चाई नहीं है. शराब अधिनियम में दर्ज केस में मेरा कहीं नाम नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सदन में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनका घर हीरापुर थाने में हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय के भाई के विद्यालय परिसर में शराब मिलने का आरोप लगाया था. उन्होंने सदन में मंत्री के बर्खास्तगी की मांग भी की थी. साथ ही मंत्री रामसूरत राय के विरोध में राजद के विधायकों ने तेजस्वी यादव के साथ राजभवन मार्च भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.