पटना: तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार बंद के आवाह्न पर बिहार की राजनीति गरमानी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अपनी गलती छुपाने के लिए तेजस्वी यादव ने बिहार बंद बुलाया है.
ये भी पढ़ेंः अजब-गजब पॉलिटिक्स: 'मंदबुद्धि से परेशान है बिहार', सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे लालू के बेटे तेजस्वी यादव!
26 मार्च को राजद के बिहार बंद पर मंत्री ने कहा 'होली का समय है, ऐसे में यहां अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग आ रहे हैं. लेकिन राजद और तेजस्वी यादव हमेशा सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. उनके परिवार का कोई सदस्य बाहर से पटना नहीं आना वाला है, इसलिए उन्हें जनता के दर्द से कोई सरोकार नहीं है.'
उन्होंने कहा कि अभी सोशल मीडिया का जमाना है, हर हाथ में मोबाइल है. वर्तमान समय में 5 साल का बच्चा भी सोशल मीडिया पर तमाम चीजों को देखकर निर्णायक भूमिका निभा रहा है. बिहार बंद किस मुद्दे पर बुलाया गया है, जनता पूरी तरह से समझती है. तेजस्वी यादव बिहार बंद की आड़ में अपनी खामियों को छुपाना चाहते हैं. लेकिन जनता उनके और उनकी पार्टी के विधायकों के करतूतों को अपनी आंखों से देख चुकी है.
मंत्री रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव को चुनौतीपूर्ण अंदाज में कहा कि अगर हिम्मत है तो बतौर नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अध्यक्ष के हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज निकालकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करें.
ये भी पढ़ेंः RJD का कल बिहार बंद, तेजस्वी ने कहा- 'हम डरने वाले नहीं, लड़ाई चलती रहेगी'
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने मंत्री रामसूरत राय के भाई के स्कूल परिसर में शराब पकड़े जाने के मामले में विधानसभा में जमकर बवाल किया था. तेजस्वी यादव लगातार इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.