पटनाः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जहां मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों के मौत के पीछे की वजह लीची को बता रहे हैं. तो वहीं, बिहार सरकार के मंत्री इस राय से सहमत नहीं हैं. बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत लीची खाने की वजह से नहीं हो रही है. बल्कि इसकी वजह कुछ और ही है.
बिहार सरकार नहीं मानती ये वजह
बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में मौत की वजह लीची नहीं है, बच्चों की मौत लीची खाने से नहीं हो रही है लीची पूरे विश्व में खाई जाती है. कहीं कुछ नहीं होता.
प्रभावित हो रहा है लीची का निर्यात
सूबे के कृषि मंत्री ने कहा कि लीची का निर्यात प्रभावित हो रहा है. हम पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और बंदरगाहों पर जो लीची बंद है इसके निर्यात के लिए भी रास्ता निकाल रहे हैं. प्रेम कुमार ने कहा कि बच्चों की मौत दूसरी किसी बीमारी से हो रही है, बच्चों के मौत की वजह लीची खाना नहीं है.
क्या बोले थे अश्विनी चौबे
मुजफ्फरपुर में चमकी या इंसेफेलाइटिस जैसी अज्ञात बीमारी से डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि बच्चे सुबह के समय खाली पेट में लीची खा लेते हैं, जिससे उनके शरीर में ग्लूकोज की कमी हो जाती है और मौतें हो रही हैं.