पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar ) को लेकर सियासत जारी है. विपक्ष इसे लेकर जहां हमलावर है तो वहीं, सत्ता पक्ष भी विपक्ष के हर हमले का जवाब दे रहा है. बिहार सरकार के विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि, सरकार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मंत्री ने बताया कि, सभी जजों को शराबबंदी कानून के तहत आए केसों का स्पीडी ट्राइल (Speedy Trial Of Liquor Ban Case) कर जल्द से जल्द निपटाने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें- पुलिसवाले ही दिखा रहे शराबबंदी को ठेंगा, समस्तीपुर GRP में तैनात सिपाही शराब के साथ गिरफ्तार
बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में गन्ना उद्योग मंत्री सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार मौजूद रहे. सहयोग कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी कार्यालय में आए फरियादियों की फरियाद भी सुनी. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, विधि मंत्री भी हूं और विधि विभाग के मंत्री होने के नाते मैंने सभी जजों से बातचीत की है.
ये भी पढ़ें- शराब के नाम पर पुलिस का खेल देखिए.. फर्जी केस कर मैनेज करने के लिए मांगती है 50 हजार.. SP ने 2 को किया सस्पेंड
"शराबबंदी कानून के तहत जो भी केस हैं, उन्हें स्पीडी ट्रायल कर जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. इसकी शुरुआत हो चुकी है और कई लोगों को शराबबंदी कानून के तहत सजा भी दी गई है."- प्रमोद कुमार,विधि मंत्री,बिहार
जब उनसे सवाल किया गया कि, विपक्ष लगातार शराबबंदी कानून को लेकर बयानबाजी कर रहा है तो उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा और कहा कि, 'अभी दोनों भाई राज्य सरकार को लेकर तरह तरह के बयान दे रहे हैं. अपने मम्मी पापा के शासन के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है, क्या क्या होता था बिहार में.'
ये भी पढ़ें- Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल
प्रमोद कुमार ने कहा कि,'जबसे बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी है सब कुछ ठीक हो गया है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आज जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वो पहले इस कानून को लेकर शपथ तक खा चुके हैं. सच्चाई यही है कि, शराबबंदी कानून जब लागू हुआ था, तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी खुद सरकार में थे.आज उसी कानून को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं जोकि, गलत है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP