पटना: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं गंगा पथ और कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बन रहे 6 लेन पुल की समीक्षा की. नितिन नवीन ने गंगा पथ परियोजना की समीक्षा के दौरान इसमें आ रहीं रुकावटों को निश्चित समय में दूर करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
गंगा पथ शुरू होने से ट्रैफिक का दबाव होगा कम
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, "गंगा पथ परियोजना के प्रथम फेज, जो दीघा से एन सिन्हा इंस्टिट्यूट तक निर्माण होना है. इसे जुलाई 2021 तक शुरू करने की संभावना है. इसके शुरू हो जाने से गंगा पार जाने में लोगों को आसानी होगी और शहर पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा.
यह भी पढ़ें: 1 साल में भी नहीं सुधरी स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी
दो प्रोजेक्टों पर चल रहा काम
दोनों परियोजनाओं पर बड़ी राशि खर्च हो रही है. गंगा पथ पर 5,000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान है. वहीं, बिदुपुर कच्ची दरगाह छह लेन पुल भी बिहार की बड़ी परियोजनाओं में से एक है. इसे बिहार सरकार बना रही है.