पटना: पुनपुन प्रखंड के अकौना गांव में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इसमें जनवरी में होने वाले महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का समीक्षा किया गया. वहीं, बैठक में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह और सूचना एंव जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार मौजूद रहे.
समीक्षा बैठक का आयोजन
समीक्षा बैठक आयोजन में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि इस बैठक के दो उद्देश्य है. जदयू प्रवक्ता ने बताया, बैठक का मुख्य उद्देश्य महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पटना के मिलर हाईस्कूल में होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपस्थित करना है. वहीं, दूसरा मुख्य उद्देश्य आने वाले एमएलसी चुनाव में जेडीयू के प्रतियाशी नीरज कुमार के लिए लोगों को जागरूक करना है.
इनका क्या है कहना
समीक्षा बैठक में पहुंचे सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने महाराणा प्रताप को भारत का एक वीर पुत्र बताया. लोगों को उनके विचारों पर चलने को कहा. नीरज कुमार ने अकौना गांव में होने वाले महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कार्यक्रम को लोगों से सफल बनानें की बात कही.