पटना: जेडीयू एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी के रांची में लालू प्रसाद यादव से मिलने पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. जेडीयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पटलवार किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी अब डूबता जहाज है. उसपर कोई चढ़ना चाहे तो चढ़ सकते हैं. लेकिन जनता को मालूम है कि आरजेडी को जनता नकार चुकी है.
चुनावी साल में नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरू होने का संकेत अभी से मिलने लगा है. इकबाल अंसारी पर जवाब देते हुए मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मिलने का अपना-अपना कारण हो सकता है. उन्होंने कहा कि विधान परिषद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. राजनीति में समायोजन की चिंता रहती है, नीतियों की चिंता नहीं रहती है. नीरज कुमार ने कहा कि इकबाल अंसारी को पार्टी ने बहुत सम्मान दिया. उन्हें विधान परिषद बनाया. इसके बाद भी लोगों की अपनी-अपनी सोच है.
2020 में माइनस में जाएगी RJD
मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो डूबता हुआ जहाज है. डूबते हुए जहाज पर कौन चढ़ना चाहेगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अल्पसंख्यक समाज के लिए कई काम किए हैं. यदि कोई आरजेडी के डूबते जहाज पर चढ़ना चाहे तो कौन रोक सकता है. नीरज कुमार ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि 2019 में तो आरजेडी का हाल जीरो बटा सन्नाटा हुआ था. लेकिन इस साल विधानसभा चुनाव में आरजेडी के माइनस में जाने का खतरा है.
पार्टियों में लगने लगने लगे सेंध
नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर को लेकर जेडीयू के एमएलसी और विधायकों की अभी भी नाराजगी दूर नहीं हुई है. ऐसे में जावेद इकबाल अंसारी पहले भी आरजेडी में थे और उनका विधान परिषद का कार्यकाल भी इसी साल मई में समाप्त हो रहा है. ऐसे में आरजेडी में अपनी जगह तलाशने की भी उनकी कोशिश हो सकती है. लेकिन जडीदयू खेमे में इसको लेकर जरूर फिलहाल खलबली है. बता दें कि जेडीयू के विधायक जावेद इकबाल अंसारी लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.