पटनाः बिहार में पर्यटन क्षेत्र (Tourism In Bihar) को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट का पर्यटन मंत्री नारायण साह (Minister Narayan Sah Inspected Manichak Talab Ghat) ने जायजा लिया. जहां उन्होंने सूर्यमंदिर तालाब घाट के विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: खुलासा: सुधार गृह से बाहर आई युवती ने खोले राज...'सुंदर लड़कियां हैं मैडम की फेवरेट'
बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण साह सुप्रसिद्ध मणिचक सूर्यमंदिर तालाब घाट का निरीक्षण करने मसौढ़ी पहुंचे. जहां तालाब के सौंदर्यीकरण करने के लिए स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मणिचक सूर्यमंदिर तालाब घाट की कई ऐतिहासिक पौराणिक कथाएं हैं. इसके विकास के लिए विभाग में बैठकर जांच कमेटी बनाकर इस काम की शुरूआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'अभी ईमानदारी से NDA में हूं लेकिन कल क्या होगा, मैं भी नहीं कह सकता'
इस मौके पर मणिचक कमिटी के अध्यक्ष ने एक मांग पत्र भी मंत्री को सौंपा. जिसमें तालाब घाट के सौंदर्यीकरण की मांग की गई. बता दें कि बिहार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कई जिलों में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दे रहे हैं. ताकि बिहार को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP