पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की उत्तर प्रदेश में हत्या की आशंका जताई है. एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके लिए सुरक्षा की मांग (Demand for Security) की है.
ये भी पढ़ें: UP में अकेले चुनाव लड़ेगी VIP, 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला
वीआईपी नेता आनंद मधुकर ने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी संवैधानिक पद पर आसीन हैं और एक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हैं कि उनके नेता की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए.
आनंद मधुकर ने कहा कि स्टिंग सामने आने के बाद यह मामला गंभीर हो गया है. ऐसे में जो यह साजिश रच रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी अप्रिय घटना के घटित होने से सरकार को बचने का प्रयास करना चाहिए और इसके लिए सरकार को स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुकेश सहनी की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा बल प्रदान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: योगी से पंगा लेकर फंस गए मुकेश सहनी, विधायक ने खोला मोर्चा तो VIP प्रमुख की हो गई 'बोलती बंद'
वीआईपी नेता ने कहा कि वह मुकेश सहनी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगे. योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुकेश सहनी की सुरक्षा को लेकर मुलाकात भी करेंगे.
आपको बताएं कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी इन दिनों उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय हैं. हाल ही में इन्होंने उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने की दिशा में कोशिश की थी.