ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का दावा- '21 अगस्त तक बिहार में लग जाएंगे 122 ऑक्सीजन प्लांट' - Mangal Pandey claims

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने बिहार में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 21 अगस्त तक प्रदेश में 122 ऑक्सीजन प्लांट काम करने लगेंगे. जो स्थिति कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर दिखी थी, अब वो नहीं दिखेगी.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:32 PM IST

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने दावा किया है कि 21 अगस्त तक प्रदेश में 122 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) काम करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि कई प्लांटों में काम जारी है. हमें उम्मीद है कि जो समय हमने दिया है, उस समय से पहले ही बिहार के 122 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, अगस्त के अंत तक चालू होंगे 119 PSA ऑक्सीजन प्लांट

''तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है. सभी अस्पतालों में तैयारी पूरी हो चुकी है, इस बार अगर इस तरह का कुछ होता है तो स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. किसी भी लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत विभाग नहीं होने देगा.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और कई कम्युनिटी अस्पताल है सभी में ऑक्सीजन की सुविधा इस बार उपलब्ध रहेगी. इसे लेकर विभाग लगातार काम कर रहा है. पटना के सभी बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन क्रायो जेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर टैंक भी लगातार बनाए जा रहे हैं. इसको लेकर विभागीय समीक्षा भी हम समय-समय कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे क्रायोजेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर टैंक के फायदे भी होंगे और जिस नजदीकी अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होगी उन्हें बड़े अस्पताल में मौजूद इस क्रायोजेनिक सिलेंडर से आपूर्ति की जाएगी. कुल मिलाकर देखे तो जो स्थिति कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर दिखी थी, अब वो नहीं दिखेगी. हमने सभी अस्पतालों में इसको लेकर कार्य किया है. केंद्र सरकार के द्वारा भी कई ऑक्सीजन प्लांट को लेकर राशि उपलब्ध करवाई गई है.

ये भी पढ़ें- जून में शुरू होना था 20 हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, अब तक लगा है 'ग्रहण'

बता दें कि बिहार में दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा था. हजारों की संख्या में लोगों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तोड़ दिया था. कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से काबू में है. वहीं, वैज्ञानिक और मेडिकल एक्सपर्ट तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर से पहले पूरी तैयारी में जुट गई है. ताकि कोरोना के तीसरे लहर से निपटा जा सके.

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने दावा किया है कि 21 अगस्त तक प्रदेश में 122 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) काम करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि कई प्लांटों में काम जारी है. हमें उम्मीद है कि जो समय हमने दिया है, उस समय से पहले ही बिहार के 122 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, अगस्त के अंत तक चालू होंगे 119 PSA ऑक्सीजन प्लांट

''तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है. सभी अस्पतालों में तैयारी पूरी हो चुकी है, इस बार अगर इस तरह का कुछ होता है तो स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. किसी भी लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत विभाग नहीं होने देगा.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और कई कम्युनिटी अस्पताल है सभी में ऑक्सीजन की सुविधा इस बार उपलब्ध रहेगी. इसे लेकर विभाग लगातार काम कर रहा है. पटना के सभी बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन क्रायो जेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर टैंक भी लगातार बनाए जा रहे हैं. इसको लेकर विभागीय समीक्षा भी हम समय-समय कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे क्रायोजेनिक ऑक्सीजन सिलेंडर टैंक के फायदे भी होंगे और जिस नजदीकी अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होगी उन्हें बड़े अस्पताल में मौजूद इस क्रायोजेनिक सिलेंडर से आपूर्ति की जाएगी. कुल मिलाकर देखे तो जो स्थिति कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर दिखी थी, अब वो नहीं दिखेगी. हमने सभी अस्पतालों में इसको लेकर कार्य किया है. केंद्र सरकार के द्वारा भी कई ऑक्सीजन प्लांट को लेकर राशि उपलब्ध करवाई गई है.

ये भी पढ़ें- जून में शुरू होना था 20 हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, अब तक लगा है 'ग्रहण'

बता दें कि बिहार में दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा था. हजारों की संख्या में लोगों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तोड़ दिया था. कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से काबू में है. वहीं, वैज्ञानिक और मेडिकल एक्सपर्ट तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर से पहले पूरी तैयारी में जुट गई है. ताकि कोरोना के तीसरे लहर से निपटा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.