पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से मंत्री मंगल पांडे ने आज पार्टी का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का फोटो पहले पन्ने पर है. सबसे ऊपर ‘जन जन की पुकार आत्मनिर्भर बिहार’, ‘भाजपा है तो भरोसा है’ स्लोगन दिया गया है.
एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस रिपोर्ट कार्ड को जारी किया. रिपोर्ट कार्ड में केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने जो कार्य किया है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. नीचे पढ़ें रिपोर्ट कार्ड की अहम बातें:
- विचारधारा से कोई समझौता नहीं- जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा कर, अयोध्या में राम मंदिर की नींव रख कर और मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कृतियों से मुक्ति दिलाकर हमने अपनी वैचारिक पृष्ठभूमि को नया आयाम दिया. हमने या साफ कर दिया है कि हम विचारधारा से कोई समझौता करने वाले नहीं हैं.
- सड़कों का बिछाया जाल, पुल बनाए विशाल- कुल 2775 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाया गया. गांव की हर गली नली का क्या निर्माण और पक्की सड़कों का जाल बिछाया गया. इसमें बिहार में नदियों पर बनाए गए पुल का भी जिक्र किया गया है.
- हर घर को किया रोशन, अब सीखेंगे क्षेत्र हर मौसम
- सशक्त महिला उन्नत समाज
- युवाओं का विकसित किया कौशल और बिहार का भविष्य होगा उज्जवल
- स्वस्थ जीवन सबका अधिकार
- सफल किसान सशक्त बिहार
- ताकि ना छूटे किताब ना बचपन रहे अभाव
- कोई नहीं है प्रवासी सब है सिर्फ बिहार वासी
- सबका निभाया साथ जरूरत के समय बढ़ाया हाथ
- ना रहे कोई लाचार सबका किया उपचार
- बाढ़ में ना रहा कोई असहाय जन जन तक मदद पहुंचाई