पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव (By Election in Bihar) हो रहा है. राजद का दावा है कि दोनों सीट पर उनके प्रत्याशी की जीत होगी. वहीं, एनडीए भी अपने उम्मीदवारों के जीत की दावेदारी कर रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार कर सकते हैं. बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने कहा है कि लालू एक्सपायरी माल हैं.
यह भी पढ़ें- 'लालटेन' से नहीं छूटेगा 'हाथ': बोले भक्तचरण- हम मजबूती से साथ थे, हैं और रहेंगे लेकिन...
जीवेश मिश्रा ने कहा, 'लालू एक्सपायरी माल हैं. उन्होंने खुद इस बात को प्रमाणित कर दिया है. अगर लालू यादव एक्सपायरी माल नहीं होते तो अपनी कप्तानी तेजस्वी यादव को नहीं देते. एक तरफ तेजस्वी को राजनीति करने के लिए आगे बढ़ा दिया तो दूसरी तरफ तेजप्रताप को अपनी ही पार्टी और घर से उपेक्षित कर दिया. लालू की अब उम्र नहीं रही कि वह दहाड़ेंगे. वह इतने दिन बीमार रहे हैं कि अब उसमें दहाड़ने की शक्ति नहीं बची है. वह मिमियाने आ रहे हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि लालू यादव स्वस्थ रहें.'
जीवेश मिश्रा ने कहा, 'लालू यादव के बिहार आने से या नहीं आने से उपचुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दोनों सीट एनडीए भारी मतों से जीतेगी. तेजस्वी यादव टोटका से चलते हैं, लेकिन एनडीए सबके साथ सबका विकास के रास्ते पर चलती है.' तेजप्रताप यादव द्वारा लगाए गए आरोप (लालू यादव को बंधक बनाकर रखे जाने संबंधी) पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि भगवान करे कि वह बंधक से मुक्त हो जाएं. भगवान अंतिम समय में उन्हें स्वतंत्र रूप से जीने का अवसर दें. अंतिम समय में उनका जीवन आराम से बीते, लेकिन उनका जीवन आराम से बीतने वाला नहीं है. उनके फिर जेल जाने की तैयारी हो रही है.
जीवेश मिश्रा ने कहा, 'तेजप्रताप अपनी पार्टी और परिवार से उपेक्षित हैं. तेजस्वी यादव पहले अपने परिवार और पार्टी को बचाएं. परिवार बहुत भाग्य से मिलता है. राजनीति करने के लिए अभी बहुत समय है.' महागठबंधन को लघुगठबंधन बताते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन की राष्ट्रीय पार्टी थी. वह अलग हो गई. अब यह महागठबंधन नहीं, लघुगठबंधन रह गया है.
"कांग्रेस ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है और महागठबंधन को टाटा बाय बाय कह दिया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने साफतौर पर कह दिया है कि हम फ्रेंडली मैच खेलने नहीं आए हैं. यानी कि महागठबंधन अब टूट गया है. तेजस्वी यादव पहले महागठबंधन और परिवार बचाएं."-जीवेश मिश्रा, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग
यह भी पढ़ें- एनडीए में एकजुटता के बावजूद बिहार उपचुनाव में नीतीश की मुश्किल है राह !