पटनाः बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Tarapur and Kusheshwarsthan) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन (Mahagathbandhan) की ओर से दोनों सीटों पर आरजेडी (RJD) के द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद एनडीए (NDA) के नेता इसपर मजे ले रहे हैं. एनडीए के नेता आरजेडी को कांग्रेस के साथ धोखा करने का आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 'लालू यादव जिसके हाथ में थमा देंगे लालटेन, वही होगा महागठबंधन का उम्मीदवार'
"लालू परिवार में जब भाई-भाई में ही नहीं पट रहा है तो ऐसे समय में महागठबंधन में ऐसा होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. देश की जनता परिवारवाद की राजनीति करने वालों को अब पसंद नहीं कर रही है. इस बार भी उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों की जीत होगी. महागठबंधन में राजद ऐसा पहली बार नहीं किया है. इससे पहले भी कांग्रेस के साथ ऐसा ही बर्ताव किया गया है."- जनक राम, मंत्री बिहार सरकार
आगे जनक राम ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है. अब न ही कहीं परिवारवाद चल रहा है और न ही वंशवाद को लोग पसंद कर रहे हैं. बिहार मे नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं. राज्य की जनता भी सरकार से काफी खुश है.
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण RJD उम्मीदवार घोषित
वहीं, तेजप्रताप यादव के द्वारा लालू प्रसाद को बंधक बनाने को लेकर दिए गए बयान के बारे में जनक राम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह जांच का विषय है. मीडिया से लेकर पुलिस प्रशासन को इसपर संज्ञान लेना चाहिए. अगर कोई बेटा अपने पिता के बारे में ऐसा कुछ बोलता है तो इसमें सच्चाई हो सकती है.
बता दें कि बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं, इसके बाद कांग्रेस ने इसे महागठबंधन की घोषणा मानने से इंकार कर दिया है. इधर हाल ही में तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से कहा था कि उनके पिता लालू यादव को कुछ लोग बंधक बनाकर दिल्ली में रखे हुए हैं. उन्हें बिहार आने नहीं दिया जा रहा है. इन्हीं मुद्दों पर मंत्री जनक राम ने सवाल उठाए और निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- राजीव सिंह मंगलवार को तारापुर सीट के लिए करेंगे नामांकन, JDU अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद