ETV Bharat / state

'BJP वालों को ठंड में भी छूट रहा पसीना' CM नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर मंत्री जमा खान ने कही बड़ी बात

CM Nitish Kumar Rally In Banaras: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं. हर पार्टी दूसरी पार्टी पर भारी पड़ने की कोशिश में लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से 24 के चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहें हैं, जहां लाखों का जनसैलाब उमड़ेगा. ये दावा है उनके मंत्री जमा खान का..

मंत्री जमा खान
मंत्री जमा खान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 1:55 PM IST

जमा खान, अल्पसंख्यक मंत्री, जेडीयू

पटनाः मिशन 2024 के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बनारस के रोहनिया में बड़ी सभा करने वाले हैं. जदयू की तरफ से तैयारी भी शुरू है. उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के कैमूर, रोहतास और बक्सर के नेताओं को विशेष रूप से जिम्मेवारी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बनारस में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंत्री जमा खान ने बड़ा दावा किया है. मंत्री ने कहा कि हमलोग बनारस में 2024 के लिए बिगुल बजाने जा रहे हैं, इसलिए बीजेपी वालों को ठंड में पसीना छूट रहा है.

नीतीश कुमार 2024 मिशन के लिए तैयारः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में नीतीश कुमार के 2024 मिशन की शुरुआत करने पर सफाई देते हुए मंत्री जमा खान का कहना है कि बनारस इसलिए चुना गया, क्योंकि वह ऐसा स्थल है देश में जो भी धर्म के मानने वाले लोग हैं, उनकी आस्था बनारस से जुड़ी हुई है. एक तरफ अजान होती है तो दूसरी तरफ घंटा बजता है. मंदिर मस्जिद सब अगल-बगल में है, पूरे सौहार्द का वातावरण है.

'BJP वालों को ठंड में भी पसीना आ रहा है' : निकल जाएगी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है इसलिए सवाल उठ रहा है इस पर जमा खान ने कहा कि इसी को लेकर बीजेपी को ठंड में भी पसीना आ रहा है. हमारे नेता इसलिए वहां जा रहे हैं क्योंकि वहां के लोगों की चाहत थी, वहां के लोग लगातार मुख्यमंत्री को बुला रहे थे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से यह भी साबित करना है कि परिवर्तन की लहर बढ़ी है और लहर जब बनेगी, तो वहीं से सीधे दिल्ली निकल जाएगी.

"देश में परिवर्तन होना है. क्योंकि उन्होंने झूठ बोला है. जो राजा होता है पूरे देश के लिए सोचता हैं. उनके सम्मान और विकास के लिए काम करना चाहिए लेकिन उन्होंने बांटने का काम किया है. उनके काम करने का जो तरीका है वो जन विरोधी है"- जमा खान, अल्पसंख्यक मंत्री, जेडीयू


'रैली में जुटेंगे 4 से 5 लाख लोग': बनारस में मुख्यमंत्री की सभा में कितनी भीड़ जुटेगी, इस पर जमा खान का कहना है कि 4 से 5 लाख लोग जुटेंगे, जन सैलाब रहेगा, हजारों लोगों का फोन हम लोगों के पास आ रहा है. इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को होने वाली बैठक से पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के ऐलान करने में क्या सपा का भी सहयोग वहां मिल रहा है, जमा खान का कहना है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है वहां के लोगों ने नेता को बुलाया है, सपा भी हमारे ही हैं लेकिन यह हमारे नेता का कार्यक्रम है.

'बनारस में हम लोग बिगुल बजा देंगे': उत्तर प्रदेश में कई जगह से लोग चाह रहे हैं नीतीश कुमार चुनाव लड़ें, इस पर जमा खान का कहना है कि देश के कई जगह से लोग चाह रहे हैं हमारे नेता ने ऐसा काम ही किया है, लेकिन वह तो नेता का निर्णय होगा. नीतीश कुमार बनारस से पीएम पद की दावेदारी करेंगे, इस पर जमा खान का कहना है कि यह तो देश बताएगा, देश के लोगों की चाहत है कि वहां पहुंचे और दिल्ली में बैठे. जमा खान ने कहा कि बनारस में हम लोग बिगुल बजा देंगे.

कुर्मी और मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिशः जमा खान कैमूर के चैनपुर विधानसभा से विधायक हैं, ऐसे तो बसपा से चुनाव जीते थे, लेकिन नीतीश कुमार ने जदयू में शामिल कर उन्हें मंत्री पद दिया है, जो बनारस की सभा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं लगातार उत्तर प्रदेश में कैंप भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की जहां सभा होने वाली है वहां कुर्मी वोटरों के अलावा मुस्लिम वोटर भी बड़ी संख्या में हैं, जिन्हें वोट में तब्दील करने की कवायद शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ेंः

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मोदी के गढ़ में गरजेंगे नीतीश, बड़ा सवाल- क्या PM को बनारस में देंगे चुनौती?

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से नीतीश कुमार भरेंगे हुंकार, 24 दिसंबर को बनारस में रैली का आयोजन

क्या बिहार के बाहर नीतीश तलाश रहे जमीन! यूपी और झारखंड में JDU की तैयारी, सुशासन बाबू भरेंगे हुंकार

जमा खान, अल्पसंख्यक मंत्री, जेडीयू

पटनाः मिशन 2024 के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बनारस के रोहनिया में बड़ी सभा करने वाले हैं. जदयू की तरफ से तैयारी भी शुरू है. उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के कैमूर, रोहतास और बक्सर के नेताओं को विशेष रूप से जिम्मेवारी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बनारस में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंत्री जमा खान ने बड़ा दावा किया है. मंत्री ने कहा कि हमलोग बनारस में 2024 के लिए बिगुल बजाने जा रहे हैं, इसलिए बीजेपी वालों को ठंड में पसीना छूट रहा है.

नीतीश कुमार 2024 मिशन के लिए तैयारः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में नीतीश कुमार के 2024 मिशन की शुरुआत करने पर सफाई देते हुए मंत्री जमा खान का कहना है कि बनारस इसलिए चुना गया, क्योंकि वह ऐसा स्थल है देश में जो भी धर्म के मानने वाले लोग हैं, उनकी आस्था बनारस से जुड़ी हुई है. एक तरफ अजान होती है तो दूसरी तरफ घंटा बजता है. मंदिर मस्जिद सब अगल-बगल में है, पूरे सौहार्द का वातावरण है.

'BJP वालों को ठंड में भी पसीना आ रहा है' : निकल जाएगी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है इसलिए सवाल उठ रहा है इस पर जमा खान ने कहा कि इसी को लेकर बीजेपी को ठंड में भी पसीना आ रहा है. हमारे नेता इसलिए वहां जा रहे हैं क्योंकि वहां के लोगों की चाहत थी, वहां के लोग लगातार मुख्यमंत्री को बुला रहे थे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से यह भी साबित करना है कि परिवर्तन की लहर बढ़ी है और लहर जब बनेगी, तो वहीं से सीधे दिल्ली निकल जाएगी.

"देश में परिवर्तन होना है. क्योंकि उन्होंने झूठ बोला है. जो राजा होता है पूरे देश के लिए सोचता हैं. उनके सम्मान और विकास के लिए काम करना चाहिए लेकिन उन्होंने बांटने का काम किया है. उनके काम करने का जो तरीका है वो जन विरोधी है"- जमा खान, अल्पसंख्यक मंत्री, जेडीयू


'रैली में जुटेंगे 4 से 5 लाख लोग': बनारस में मुख्यमंत्री की सभा में कितनी भीड़ जुटेगी, इस पर जमा खान का कहना है कि 4 से 5 लाख लोग जुटेंगे, जन सैलाब रहेगा, हजारों लोगों का फोन हम लोगों के पास आ रहा है. इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को होने वाली बैठक से पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के ऐलान करने में क्या सपा का भी सहयोग वहां मिल रहा है, जमा खान का कहना है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है वहां के लोगों ने नेता को बुलाया है, सपा भी हमारे ही हैं लेकिन यह हमारे नेता का कार्यक्रम है.

'बनारस में हम लोग बिगुल बजा देंगे': उत्तर प्रदेश में कई जगह से लोग चाह रहे हैं नीतीश कुमार चुनाव लड़ें, इस पर जमा खान का कहना है कि देश के कई जगह से लोग चाह रहे हैं हमारे नेता ने ऐसा काम ही किया है, लेकिन वह तो नेता का निर्णय होगा. नीतीश कुमार बनारस से पीएम पद की दावेदारी करेंगे, इस पर जमा खान का कहना है कि यह तो देश बताएगा, देश के लोगों की चाहत है कि वहां पहुंचे और दिल्ली में बैठे. जमा खान ने कहा कि बनारस में हम लोग बिगुल बजा देंगे.

कुर्मी और मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिशः जमा खान कैमूर के चैनपुर विधानसभा से विधायक हैं, ऐसे तो बसपा से चुनाव जीते थे, लेकिन नीतीश कुमार ने जदयू में शामिल कर उन्हें मंत्री पद दिया है, जो बनारस की सभा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं लगातार उत्तर प्रदेश में कैंप भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की जहां सभा होने वाली है वहां कुर्मी वोटरों के अलावा मुस्लिम वोटर भी बड़ी संख्या में हैं, जिन्हें वोट में तब्दील करने की कवायद शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ेंः

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मोदी के गढ़ में गरजेंगे नीतीश, बड़ा सवाल- क्या PM को बनारस में देंगे चुनौती?

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से नीतीश कुमार भरेंगे हुंकार, 24 दिसंबर को बनारस में रैली का आयोजन

क्या बिहार के बाहर नीतीश तलाश रहे जमीन! यूपी और झारखंड में JDU की तैयारी, सुशासन बाबू भरेंगे हुंकार

Last Updated : Dec 13, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.