पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी नेता सूबे की कानून व्यवस्था का हवाला देकर लगातार हमला कर रहे हैं. पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ से बयानबाजी हो रही है. विपक्ष मंत्रियों के आपराधिक मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निशाना बना रहा है. तो दूसरी तरफ जदयू के मंत्री खुलकर आरजेडी मंत्रियों का बचाव करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) ने एडीआर रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि देख लीजिए कि लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार सबसे अधिक दागी है. विपक्ष के लोगों का काम सिर्फ आरोप लगाना होता है.
यह भी पढ़ें: जब भाई के लिए मुकेश सहनी ने CM नीतीश से मांगी थी माफी.. अब उनके मंत्री कर रहे लालू के दामाद का बचाव
'नीतीश कुमार सभी वर्गों के नेता': मंत्री अशोक चौधरी जदयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आरोपों का भी खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के लाइसेंसी बंदूक का कारतूस मिल गया तो सभी दागी कह रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि किस पार्टी ने पूरे देश में लोकसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक दागी उम्मीदवार उतारा था. विपक्ष के नेता आरोप नहीं लगाएंगे तो फिर करेंगे क्या.
'विपक्ष दिखा रहा जंगलराज का डर' : उन्होंने पिछली महागठबंधन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में 2015 से 2017 तक आखिर कौन सी घटना हो गई. जिसके आधार पर विपक्ष जंगलराज की बात कह रहा है. एक भी ऐसी घटना कोई बता दें. उन्होंने कहा कि नीतीश सबके हैं, हर वर्ग के विश्वास पर खड़े हैं. चाहे दलित हो, पिछड़ा हो या अति पिछड़ा से लेकर सामान्य वर्ग सभी नीतीश कुमार को अपना नेता मानते हैं. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के इस बयान पर कि सिनेमा हॉल जाने में डर लगता है, पर चुटकी लेते हुए कहा कि गिरिराज सिंह आए हम उनको अपने साथ सिनेमा हॉल लेकर चलेंगे. कही भी कोई डर का माहौल है.
'कैलाश विजयवर्गीय का घटिया बयान': कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) के बयान पर उन्होंने यह कहते हुए प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया कि उनके जैसा ही व्यक्ति है, जिसने कहा था कि अग्निवीरों को हम बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी की नौकरी देंगे. ऐसे घटिया सवालों को हम जवाब नहीं देते. गौरतलब है कि बीजेपी महासचिव ने नीतीश कुमार की तुलना अमेरिकन गर्लफेंड से की थी. जिसको लेकर बिहार के सियासी गलियारों में जमकर घमासान मचा हुआ है. आरजेडी ने भी इस बयान को आधार बनाकर इसे बिहारियों का अपमान बताया है. महागठबंधन के अन्य नेताओं ने भी इस बयान पर आपत्ति दर्ज करायी है.
"एडीआर का रिपोर्ट निकाल कर देख लीजिए कि सबसे ज्यादा किस पार्टी ने सबसे ज्यादा दागीदार उम्मीदवार पार्लियामेंट चुनाव में खड़ा किया था. दागी-दागी तो बोल रहे हैं लोग. चंद्रशेखर जी का एक गोली मिल गया और उसके बाद उनका नाम कोट किया जा रहा है. देखिए जब विपक्ष में लोग रहते हैं तो उनका आरोप लगाना काम है, वो क्या करेंगे. सबको न्यूज चाहिए, सबको अपना टीआरपी हाई रखना है. पिछली महागठबंधन सरकार में ऐसी कौन सी घटनाएं हुई है, जिसे कहा जाए कि जगंलराज वापस आ गया. नीतीश कुमार जी लॉ एंड आर्डर और अपराध से कॉम्परमाइज नहीं करते" -अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार