पटना: राजधानी पटना के नेउरा क्षेत्र में प्रदेश की भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री आलोक मेहता (Minister Alok Mehta) ने 100 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया. यह अस्पताल बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल का एक्सटेंशन है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को आमंत्रित किया गया था लेकिन किसी कारणवश वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें: नालंदा में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही, दवा का ओवरडोज देने से दो साल के बच्चे की मौत
मध्यमवर्गीय परिवार को मिलेगा लाभ: हॉस्पिटल भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि पटना शहर से दूर नेउरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल बनाने का निर्णय करने के लिए वह समाजवादी नेता निरंजन कुशवाहा को बधाई देते हैं. इस हॉस्पिटल से आस-पास के गांवों के गरीब और मध्यमवर्गीय ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह काफी सराहनीय पहल है और जल्द ही यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा. सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: महावीर आरोग्य संस्थान ने मानी गलती, रेखा का लगाया जाएगा कृृत्रिम हाथ, पूरा खर्च उठाएगा प्रबंधन
आठ महीने में तैयार हो जाएगा अस्पताल: इस हॉस्पिटल के मालिक और समाजवादी नेता निरंजन कुशवाहा ने कहा कि यह अस्पताल 8 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा. मुख्य रूप से यह अस्पताल गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए होगा. यहां बेड का चार्ज काफी कम रखा गया है. अस्पताल में कुल 100 बेड होगा. जिसमें प्रसूति रोग विभाग, ऑर्थो, आंख और डेंटल के डिपार्टमेंट होंगे. इसके अलावा अस्पताल में ही पैथोलॉजी और एक्स-रे की व्यवस्था रहेगी, ताकि जांच के लिए मरीजों को बाहर ना जाना पड़े.