पटना: धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित बांसोपिडी गांव में शॉर्ट सर्किट से खलिहान में आग लग गई. इससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
हालांकि इस अगलगी की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की दी. इसके बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची. लेकिन तब तक आग में सबकुछ जलकर राख हो गया था.
पांच किसानों का फसल जलकर राख
बता दें कि इस अगलगी की घटना में 5 किसानों नवल किशोर, अजय कुमार, अनिल कुमार, राजकुमारी देवी और सविता देवी की फसल जलकर राख हो गई. फसलों में चना, खेसारी और धान के पुआल सहित कई अन्य फसलें थीं.
मुआवजे की मांग
पीड़ित किसानों ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. एक लिखित शिकायत की गई है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.