पटना: राजधानी पटना के दानापुर कैंट में सेना के सीनियर ऑडिटर को गिरफ्तार किया (Senior Auditor Arrested In patna) गया है. ये गिरफ्तारी लखनऊ से आई सेंट्रल कमांड इंटेलिजेंस बटालियन ने की है. टीम ने सेना पेंशन कार्यालय में ऑडिटर को एक रिटायर आर्मी हवलदार से 10 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. इस दौरान दानापुर पुलिस भी वहां मौजूद थी.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस की पहलः अब घर बैठे ही कर सकेंगे पुलिस कंप्लेंट
सीनियर ऑडिटर रिश्वत लेते गिरफ्तार: दरअसल यह मामला सेना से रिटायर हवलदार के ग्रेच्युटी और छुट्टी का पैसा से जुड़ा हुआ है. इसी पैसे को निकालने के लिए सेना के लेखा कार्यालय में सीनियर ऑडिटर ने हवलदार से दस हजार रुपये की मांग की थी. उसके बाद हवलदार ने पैसे देने से मना किया तब उसने काम नहीं करने की बात कही. अंत में वो रिटायर हवलदार पैसे देने को तैयार हुआ. उसी समय पहले से मौजूद सेंट्रल कमांड इंटेलिजेंस बटालियन लखनऊ की टीम ने सेना के वेतन लेखा कार्यालय के गेट के पास से रंगे हाथों सीनियर ऑडिटर धनंजय कुमार को दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
हवलदार ने की थी शिकायत: बता दें, पैसे की मांग करने के बाद रिटायर्ड हवलदार ने सेंट्रल कमांड इंटेलिजेंस बटालियन लखनऊ को इस बारे में लिखित शिकायत दी थी. इसकी सूचना इंटेलिजेंस की टीम ने जिले के एएसपी अभिनव धीमान को भी दी. जिसके बाद ये कार्रवाई शुरू की गई.
ऑडिटर ने की थी 10 हजार रूपये घूस की मांग: दानापुर पुलिस ने इस संबंध में बताया कि थाना क्षेत्र के न्यू ताराचक निवासी पूर्व सैनिक शैलेश कुमार जनवरी में सेवानिवृत हो गये थे. उन्हें ग्रेच्यूटी का करीब 01 लाख 92 हजार रुपये निकालना था. लेकिन उसकी फाइल कार्यालय में नहीं मिल रहा था. उसी पैसे को निकालने के लिए सीनियर ऑडिटर ने 10 हजार रुपये की मांग की थी.