ETV Bharat / state

दरगाह शरीफ पर चादर पोशी करने पहुंचे बिहार लोकायुक्त के सदस्य मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी - Bihar Lokayukta

राजधानी से सटे मनेर स्थित दरगाह शरीफ पर चादर पोशी करने बिहार लोकायुक्त के सदस्य मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी पहुंचे. इस दौरान देश और राज्य की अमन चैन की दुआ मांगी.

man_
man_
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:00 PM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे मनेर स्थित मशहूर सूफी संत मखदूम शाह दौलत मनेरी की दरगाह पर बिहार के लोकायुक्त सदस्य एवं न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी पहुंचे. जहां पर सबसे पहले उन्होंने बड़ी और छोटी दरगाह पर चादरपोशी की और लोकायुक्त ने छोटी दरगाह का भर्मण किया. साथ ही मकबरे की खूबसूरती की तारीफ भी और इसके बारे में जाना.

man_
चादर पोशी करते लोकायुक्त

सूफी संत मखदूम शाह दौलत की दरगाह पहुंचे लोकायुक्त सदस्य
बताते चले कि लॉक डाउन के छह महीने के बाद घर से निकलने पर लोकायुक्त अपने पत्नी के साथ सीधे मनेर दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य और अमन चैन की दुआएं मांगी. इस दौरान उन्होंने छोटी दरगाह इब्राहीम खान के मकबरे में घूमा और उसकी खूबसूरत बनावट देखकर उसकी तारीफ की. वहीं इसके अलावा उन्होंने मनेर दरगाह में बने तालाब का भी भ्रमण किया. वहीं मनेर दरगाह शरीफ के परिसर में जो भी काम चल रहे थे और जो अभी अधूरे हैं. इसको लेकर भी स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.

man_
सूफी संत मखदूम शाह दौलत का दरगाह

6 महीने से बंद थी दरगाह
वैसे बता दें कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन को लेकर पिछले 6 महीने से दरगाह बंद थी, तो वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर खुलने के बाद बिहार के लोकायुक्त के सदस्य मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी चादर पोशी करने पहली बार पहुंचे थे.

मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती
आपको बता दें कि मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती है. यहां पर प्रसिद्ध मखदूम शाह दौलत एवं इब्राहिम खान का मकबरा है. जो अब बिहार पर्यटन विभाग ने अपने अधीन कर लिया है. इसकी देखरेख पर्यटन विभाग की तरफ से की जाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट
वहीं लोकायुक्त सदस्य के दौरे पर सज्जादानशीन खानकाह मनेर के गद्दी नसी सईद तारिक इनायत फिरदोसी ने बताया की लोकायुक्त न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा व उनकी पत्नी छह महीने बाद घर से नहीं निकले और निकलने के बाद मनेर पहुंचे और चादरपोशी की. उन्होंने यहां मुल्क और सूबे की तरक्की के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य, कोरोना जल्द से जल्द खत्म होने और अमन चैन की दुआएं मांगी.

पटनाः राजधानी पटना से सटे मनेर स्थित मशहूर सूफी संत मखदूम शाह दौलत मनेरी की दरगाह पर बिहार के लोकायुक्त सदस्य एवं न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी पहुंचे. जहां पर सबसे पहले उन्होंने बड़ी और छोटी दरगाह पर चादरपोशी की और लोकायुक्त ने छोटी दरगाह का भर्मण किया. साथ ही मकबरे की खूबसूरती की तारीफ भी और इसके बारे में जाना.

man_
चादर पोशी करते लोकायुक्त

सूफी संत मखदूम शाह दौलत की दरगाह पहुंचे लोकायुक्त सदस्य
बताते चले कि लॉक डाउन के छह महीने के बाद घर से निकलने पर लोकायुक्त अपने पत्नी के साथ सीधे मनेर दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य और अमन चैन की दुआएं मांगी. इस दौरान उन्होंने छोटी दरगाह इब्राहीम खान के मकबरे में घूमा और उसकी खूबसूरत बनावट देखकर उसकी तारीफ की. वहीं इसके अलावा उन्होंने मनेर दरगाह में बने तालाब का भी भ्रमण किया. वहीं मनेर दरगाह शरीफ के परिसर में जो भी काम चल रहे थे और जो अभी अधूरे हैं. इसको लेकर भी स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.

man_
सूफी संत मखदूम शाह दौलत का दरगाह

6 महीने से बंद थी दरगाह
वैसे बता दें कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन को लेकर पिछले 6 महीने से दरगाह बंद थी, तो वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर खुलने के बाद बिहार के लोकायुक्त के सदस्य मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी चादर पोशी करने पहली बार पहुंचे थे.

मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती
आपको बता दें कि मनेर क्षेत्र सूफी संतों की धरती है. यहां पर प्रसिद्ध मखदूम शाह दौलत एवं इब्राहिम खान का मकबरा है. जो अब बिहार पर्यटन विभाग ने अपने अधीन कर लिया है. इसकी देखरेख पर्यटन विभाग की तरफ से की जाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट
वहीं लोकायुक्त सदस्य के दौरे पर सज्जादानशीन खानकाह मनेर के गद्दी नसी सईद तारिक इनायत फिरदोसी ने बताया की लोकायुक्त न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा व उनकी पत्नी छह महीने बाद घर से नहीं निकले और निकलने के बाद मनेर पहुंचे और चादरपोशी की. उन्होंने यहां मुल्क और सूबे की तरक्की के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य, कोरोना जल्द से जल्द खत्म होने और अमन चैन की दुआएं मांगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.