ETV Bharat / state

117 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आज लगभग 2 लाख प्रवासी पहुंचेंगे बिहार - lockdown in bihar

8 मई तक 1 हजार 347 ट्रेन से 20 लाख से अधिक प्रवासी पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार सरकार के अधिकारी दूसरे राज्यों से समन्वय कर अधिक से अधिक ट्रेन चलाकर प्रवासियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं.

bihar
bihar
author img

By

Published : May 27, 2020, 10:46 AM IST

पटनाः बिहार में प्रवासियों का वापस लौटना लगातार जारी है. बुधवार को 117 विशेष श्रमिक ट्रेन से 1 लाख 93 हजार 050 प्रवासी बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेंगे. सबसे अधिक महाराष्ट्र से 22 ट्रेन, गुजरात से 16 ट्रेन और दिल्ली से 11 ट्रेन प्रवासियों को लेकर पहुंचेगी. बिहार के अंदर भी 28 ट्रेन चलाई जाएगी. 12 राज्यों से ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर प्रवासियों को लेकर पहुंचेगी.

एक सौ से अधिक ट्रेनें
पिछले 1 सप्ताह से प्रतिदिन एक सौ से अधिक ट्रेनें बिहार पहुंच रही हैं और दूसरे राज्यों से लाखों प्रवासी प्रतिदिन आ रहे हैं. बुधवार को महाराष्ट्र के 22 ट्रेन से 36 हजार 3 सौ प्रवासी, गुजरात के 16 ट्रेन से 26 हजार 4 सौ प्रवासी, दिल्ली के 11 ट्रेन से 18 हजार150 प्रवासी, राजस्थान 9 ट्रेन से 14 हजार 850 प्रवासी, पंजाब के 9 ट्रेन से 14 हजार 850 प्रवासी, कर्नाटका के 7 ट्रेन से 11हजार 550 प्रवासी, हरियाणा के 7 ट्रेन से 11हजार 550 प्रवासी, तमिलनाडु के तीन ट्रेन से 4 हजार 950 प्रवासी, जम्मू और कश्मीर के दो ट्रेन से 3 हजार 300 प्रवासी, उत्तर प्रदेश के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, हिमाचल प्रदेश के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, तेलंगाना के एक ट्रेन से 1हजार 650 प्रवासी लौट रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

पहुंचाया जाएगा गृह जिले
बिहार के अंदर 28 ट्रेन से 40 हजार 200 प्रवासियों को गृह जिले पहुंचाया जाएगा. अभी तक गुजरात से सबसे अधिक 241 ट्रेन से 2 लाख 96 हजार 413 प्रवासियों को लेकर बिहार पहुंची है तो वही महाराष्ट्र से 168 ट्रेन से एक लाख 93 हजार 771 प्रवासी आए हैं.

राज्यों से लौट रहे प्रवासी
प्रमुख राज्यों से आने वाले प्रवासियों में दिल्ली के115 ट्रेन से 1लाख 31 हजार136 प्रवासी, पंजाब के 86 ट्रेन से 95 हजार 777 प्रवासी , उत्तर प्रदेश के 82 ट्रेन से 98 हजार 667 प्रवासी, हरियाणा के 69 ट्रेन से 73 हजार 745 प्रवासी , कर्नाटका के 74 ट्रेन से 71 हजार 935 प्रवासी, राजस्थान के 62 ट्रेन से 61 हजार 841 प्रवासी, तमिलनाडु के 50 ट्रेन से 50 हजार 613 प्रवासी, तेलंगाना के 40 ट्रेन से 55 हजार 913 प्रवासी बिहार आए हैं.

विशेष श्रमिक ट्रेन
28 मई तक 1 हजार 347 ट्रेन से 20 लाख से अधिक प्रवासी पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार सरकार के अधिकारी दूसरे राज्यों से समन्वय कर अधिक से अधिक ट्रेन चलाकर प्रवासियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द प्रवासियों को लाने का निर्देश दिया है और 25 मई तक 1 हजार 026 विशेष श्रमिक ट्रेन 15 लाख 41 प्रवासियों को लेकर पहुंच चुकी है.

20 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे बिहार
बता दें कि अभी 321 ट्रेन ले 5 लाख 29 हजार 650 प्रवासी आएंगे. जिसमें 26 मई को 109 ट्रेन के माध्यम से 1लाख 79 हजार 850 प्रवासी पहुंचे चुके हैं. इस तरह 1347 ट्रेन की प्लानिंग अब तक बिहार सरकार की तरफ से की गई है. जिससे 20 लाख 29 हजार 691 प्रवासी पूरे देश से आएंगे.

पटनाः बिहार में प्रवासियों का वापस लौटना लगातार जारी है. बुधवार को 117 विशेष श्रमिक ट्रेन से 1 लाख 93 हजार 050 प्रवासी बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेंगे. सबसे अधिक महाराष्ट्र से 22 ट्रेन, गुजरात से 16 ट्रेन और दिल्ली से 11 ट्रेन प्रवासियों को लेकर पहुंचेगी. बिहार के अंदर भी 28 ट्रेन चलाई जाएगी. 12 राज्यों से ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर प्रवासियों को लेकर पहुंचेगी.

एक सौ से अधिक ट्रेनें
पिछले 1 सप्ताह से प्रतिदिन एक सौ से अधिक ट्रेनें बिहार पहुंच रही हैं और दूसरे राज्यों से लाखों प्रवासी प्रतिदिन आ रहे हैं. बुधवार को महाराष्ट्र के 22 ट्रेन से 36 हजार 3 सौ प्रवासी, गुजरात के 16 ट्रेन से 26 हजार 4 सौ प्रवासी, दिल्ली के 11 ट्रेन से 18 हजार150 प्रवासी, राजस्थान 9 ट्रेन से 14 हजार 850 प्रवासी, पंजाब के 9 ट्रेन से 14 हजार 850 प्रवासी, कर्नाटका के 7 ट्रेन से 11हजार 550 प्रवासी, हरियाणा के 7 ट्रेन से 11हजार 550 प्रवासी, तमिलनाडु के तीन ट्रेन से 4 हजार 950 प्रवासी, जम्मू और कश्मीर के दो ट्रेन से 3 हजार 300 प्रवासी, उत्तर प्रदेश के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, हिमाचल प्रदेश के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, तेलंगाना के एक ट्रेन से 1हजार 650 प्रवासी लौट रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

पहुंचाया जाएगा गृह जिले
बिहार के अंदर 28 ट्रेन से 40 हजार 200 प्रवासियों को गृह जिले पहुंचाया जाएगा. अभी तक गुजरात से सबसे अधिक 241 ट्रेन से 2 लाख 96 हजार 413 प्रवासियों को लेकर बिहार पहुंची है तो वही महाराष्ट्र से 168 ट्रेन से एक लाख 93 हजार 771 प्रवासी आए हैं.

राज्यों से लौट रहे प्रवासी
प्रमुख राज्यों से आने वाले प्रवासियों में दिल्ली के115 ट्रेन से 1लाख 31 हजार136 प्रवासी, पंजाब के 86 ट्रेन से 95 हजार 777 प्रवासी , उत्तर प्रदेश के 82 ट्रेन से 98 हजार 667 प्रवासी, हरियाणा के 69 ट्रेन से 73 हजार 745 प्रवासी , कर्नाटका के 74 ट्रेन से 71 हजार 935 प्रवासी, राजस्थान के 62 ट्रेन से 61 हजार 841 प्रवासी, तमिलनाडु के 50 ट्रेन से 50 हजार 613 प्रवासी, तेलंगाना के 40 ट्रेन से 55 हजार 913 प्रवासी बिहार आए हैं.

विशेष श्रमिक ट्रेन
28 मई तक 1 हजार 347 ट्रेन से 20 लाख से अधिक प्रवासी पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार सरकार के अधिकारी दूसरे राज्यों से समन्वय कर अधिक से अधिक ट्रेन चलाकर प्रवासियों को लाने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द प्रवासियों को लाने का निर्देश दिया है और 25 मई तक 1 हजार 026 विशेष श्रमिक ट्रेन 15 लाख 41 प्रवासियों को लेकर पहुंच चुकी है.

20 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे बिहार
बता दें कि अभी 321 ट्रेन ले 5 लाख 29 हजार 650 प्रवासी आएंगे. जिसमें 26 मई को 109 ट्रेन के माध्यम से 1लाख 79 हजार 850 प्रवासी पहुंचे चुके हैं. इस तरह 1347 ट्रेन की प्लानिंग अब तक बिहार सरकार की तरफ से की गई है. जिससे 20 लाख 29 हजार 691 प्रवासी पूरे देश से आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.