पटनाः एक तरफ जहां बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुम्बई और पुणे से आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. बुधवार रात से महाराष्ट्र में धारा 144 लगने जा रहा है. लिहाजा मुंबई और पुणे से भारी संख्या में प्रवासी बिहार लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'भगवान भरोसे बिहार की जनता, कोरोना के नाम पर हो रही करोड़ों की लूट'
लेकिन यहां कोरोना कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. कोई लोग खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर लगातार जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है, फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. वे ना तो मास्क लगाते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं.
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले यात्रियों का कोरोना रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में पटना एयरपोर्ट पर 40 से ज्यादा यात्री कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.