पटना: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर अब लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है जहां गुरुवार को राजधानी पटना से सटे बिहटा-खगौल मार्ग के नेउरा थाना क्षेत्र में एक मजदूरों से भरी पिकअप वैन सड़क किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल बिहटा में प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
महाराष्ट्र से लौट रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 29 मजदूर एक पिकअप वैन से कटिहार और पश्चिम बंगाल के लिए निकले थे. जब वे बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे तब ही उनकी वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायल ड्राइवर के अनुसार ब्रेक लगाने से गाड़ी अनबैलेंस हो गई.
कुछ दिन पहले भी हुई थी घटना
घायल मजदूर इम्तियाज अली ने बताया कि पिकअप वैन चालक ने सभी लोगों से पैसे लिए थे और उनको घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था बीच रास्ते में हादसा हो जाएगा.
बता दें कि यह कोई नया मामला नहीं है कुछ दिन पहले ही नेउरा थाना क्षेत्र के गोढंना गांव के पास मजदूरों से भरी बस पलट गई थी, जिसमें 3 मजदूर घायल हुए थे.