ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच आज 15 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों को लेकर आएंगी बिहार

author img

By

Published : May 9, 2020, 7:15 AM IST

सूचना और जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि बिहार के जो भी श्रमिक, छात्र-छात्राएं बाहर से बिहार वापस आ रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

पटना: देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के प्रवासियों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. बिहार में कई ट्रेनें हरियाणा समेत कई राज्यों से बिहार आयेंगी. इन ट्रेनों में हजारों प्रवासी मजगूर और छात्र आयेंगे. शनिवार को 15 ट्रेनों के आने की सूचना है, जिनमें 18,115 लोगों के आने की सूचना है. अब तक 1 मई से 7 मई तक 53 ट्रेनों से 62,274 लोग बिहार आ चुके हैं.

इस बीच, सूचना सचिव ने कहा कि विदेश से वापस बिहार आने वाले लोगों की सूचना विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार को दी है. ऐसे 2075 लोग वापस बिहार आएंगे, जिनमें 632 लोग यूक्रेन से, बंग्लादेश से 480 एवं 360 लोग ओमान से एवं अन्य देशों से वापस आएंगे, ये सभी लोग गया पहुंचेंगे. गया में हीं इनके लिए क्वारांटिन की व्यवस्था की गई है. हालांकि इनके आने की तारिख अभी तय नहीं है.

कोटा में फंसे 8 हजार श्रमिक
वहीं, राजस्थान के कोटा में बिहार से आए अलग-अलग कामों में लगे 8 हजार मजदूर हैं. लॉकडाउन के बाद इनसे रोजी-रोटी छिन चुकी है. ऐसे में ये मजदूर सरकार से छात्रों की तरह ही घर भेजने के लिए गुहार लगा रहे हैं. कोटा से अभी तक 10 ट्रेनें छात्रों को लेकर रवाना हो चुकी है, लेकिन श्रमिकों के लिए एक भी ट्रेन रवाना नहीं हुई है. ऐसे में शुक्रवार को कुछ श्रमिक जो कि बिहार के रहने वाले थे, सड़कों पर भी उतरे और अपनी नाराजगी जाहिर की है.

बिहार से तेलंगाना पहुंचे 250 प्रवासी श्रमिक
देश में लॉकडाउन के कारण विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्य लौट रहे हैं. वहीं ऐसे समय में बिहार से करीब 250 प्रवासियों को लेकर ट्रेन शुक्रवार को तेलंगाना पहुंची. तेलंगाना के चावल मीलों में काम करने वाले श्रमिकों को ले जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित लिंगमपल्ली स्टेशन पर पहुंची.

लॉकडाउन-3 में पुलिस सख्त, 1953 लोग गिरफ्तार
लॉकडाउन-3 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान पूरी तरह से सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1,915 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, अभी तक पूरे बिहार में 1,953 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

संकट में पत्थर तराशने वाले शिल्पकार
पत्थर तराशने वाले कारीगरों की जिंदगी को लॉक डाउन ने बेरंग कर दिया है. कारीगर आज भी पत्थरों को तराशने में तो जुटे हुए हैं. लेकिन बाजार में खरीददार नदारद हैं. इस वजह से पत्थर को तराश कर अपने पेट भरने वाले कारीगरों के सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. हालांकि, इनके लिए कई सरकारी योजनाएं बनाई गई. लेकिन ये योजनाएं अब तक इनके लिए केवल एक छलावा साबित हुई है.

रविशंकर प्रसाद ने की दरभंगा के डाककर्मी की तारीफ
केंद्रीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा के केवटी ब्लॉक के दरिमा गांव के 102 साल के एक बुजुर्ग अमीरी यादव और 95 साल की उनकी पत्नी को घर जाकर वृद्धावस्था पेंशन देते डाक कर्मी अभिषेक सिंह का एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. इसके बाद यहां के डाक कर्मियों में बेहद उत्साह है.

सीबीएसई की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक होगी
10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान सामने आया है. उन्होंने घोषणा की है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 व 12वीं की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच कराएगा.

पटना: देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के प्रवासियों का घर लौटने का सिलसिला जारी है. बिहार में कई ट्रेनें हरियाणा समेत कई राज्यों से बिहार आयेंगी. इन ट्रेनों में हजारों प्रवासी मजगूर और छात्र आयेंगे. शनिवार को 15 ट्रेनों के आने की सूचना है, जिनमें 18,115 लोगों के आने की सूचना है. अब तक 1 मई से 7 मई तक 53 ट्रेनों से 62,274 लोग बिहार आ चुके हैं.

इस बीच, सूचना सचिव ने कहा कि विदेश से वापस बिहार आने वाले लोगों की सूचना विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार को दी है. ऐसे 2075 लोग वापस बिहार आएंगे, जिनमें 632 लोग यूक्रेन से, बंग्लादेश से 480 एवं 360 लोग ओमान से एवं अन्य देशों से वापस आएंगे, ये सभी लोग गया पहुंचेंगे. गया में हीं इनके लिए क्वारांटिन की व्यवस्था की गई है. हालांकि इनके आने की तारिख अभी तय नहीं है.

कोटा में फंसे 8 हजार श्रमिक
वहीं, राजस्थान के कोटा में बिहार से आए अलग-अलग कामों में लगे 8 हजार मजदूर हैं. लॉकडाउन के बाद इनसे रोजी-रोटी छिन चुकी है. ऐसे में ये मजदूर सरकार से छात्रों की तरह ही घर भेजने के लिए गुहार लगा रहे हैं. कोटा से अभी तक 10 ट्रेनें छात्रों को लेकर रवाना हो चुकी है, लेकिन श्रमिकों के लिए एक भी ट्रेन रवाना नहीं हुई है. ऐसे में शुक्रवार को कुछ श्रमिक जो कि बिहार के रहने वाले थे, सड़कों पर भी उतरे और अपनी नाराजगी जाहिर की है.

बिहार से तेलंगाना पहुंचे 250 प्रवासी श्रमिक
देश में लॉकडाउन के कारण विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्य लौट रहे हैं. वहीं ऐसे समय में बिहार से करीब 250 प्रवासियों को लेकर ट्रेन शुक्रवार को तेलंगाना पहुंची. तेलंगाना के चावल मीलों में काम करने वाले श्रमिकों को ले जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित लिंगमपल्ली स्टेशन पर पहुंची.

लॉकडाउन-3 में पुलिस सख्त, 1953 लोग गिरफ्तार
लॉकडाउन-3 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान पूरी तरह से सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1,915 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, अभी तक पूरे बिहार में 1,953 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

संकट में पत्थर तराशने वाले शिल्पकार
पत्थर तराशने वाले कारीगरों की जिंदगी को लॉक डाउन ने बेरंग कर दिया है. कारीगर आज भी पत्थरों को तराशने में तो जुटे हुए हैं. लेकिन बाजार में खरीददार नदारद हैं. इस वजह से पत्थर को तराश कर अपने पेट भरने वाले कारीगरों के सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. हालांकि, इनके लिए कई सरकारी योजनाएं बनाई गई. लेकिन ये योजनाएं अब तक इनके लिए केवल एक छलावा साबित हुई है.

रविशंकर प्रसाद ने की दरभंगा के डाककर्मी की तारीफ
केंद्रीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा के केवटी ब्लॉक के दरिमा गांव के 102 साल के एक बुजुर्ग अमीरी यादव और 95 साल की उनकी पत्नी को घर जाकर वृद्धावस्था पेंशन देते डाक कर्मी अभिषेक सिंह का एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. इसके बाद यहां के डाक कर्मियों में बेहद उत्साह है.

सीबीएसई की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक होगी
10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान सामने आया है. उन्होंने घोषणा की है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 व 12वीं की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच कराएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.