पटनाः मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट बिहार के सीवान, सारण, ईस्ट चंपारण, बक्सर, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में तेज आंधी और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है.
बाहर ना निकलने की चेतावनी
बिहार के सीवान, गोपालगंज, सारण और ईस्ट चंपारण क्षेत्र में काफी संख्या में बारिश वाले बादल बने हुए हैं. जिस वजह से इन जिलों में मानसून की गतिविधि बढ़ रही है. इस कारण बारिश की प्रबल संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि जब बिजली कड़के या आंधी आए तो लोग पक्के के मकान में शरण लें. कोशिश करें कि बाहर ना निकलें.
भारी बारिश का पूर्वानुमान
आपको बता दें कि इन 8 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जिसके अनुसार न्यूनतम 2 से 6 सेंटीमीटर बारिश व अधिकतम 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है.