पटना: राज्यभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है. सर्द हवाओं के बीच कई राज्यों में बारिश ने ठिठुरन बढ़ाने का काम किया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बिहार के 3 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. बिहार के पूर्वी चंपारण, रोहतास और औरंगाबाद जिले के लिए अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें - छपरा: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में डकैती, विरोध करने पर यात्री को मारी गोली
बिहार के कई जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के 3 जिलों के कुछ भागों में आने वाले अगले दो से तीन घंटों में मेघगर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, भागलपुर, बांका और जमुई के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें - पटना सहित इन 3 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें कि बिहार में पिछले काफी दिनों से मौसम लगातार से उसको बना हुआ है और आने वाले अगले दो से 3 दिनों तक बिहार में मौसम की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहेगी.