पटना: बिहार में मॉनसून पूरी तरीके से सक्रिय है. जिसकी वजह से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. जिसमें खगड़िया, मुंगेर, पटना, मधेपुरा, सहरसा, जमुई, भागलपुर, बांका और पूर्णिया जिले शामिल है.
घरों में रहने की अपील
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन 9 जिलों में आने वाले 2 से 3 घंटों में मध्य मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. साथ ही विभाग ने लोगों के इस दौरान घरों में रहने की अपील की है.
वज्रपात का सिलसिला जारी
विभाग ने कहा कि अगर लोग इस दौरान बाहर हैं तो बिजली के खंभे और पेड़ों के नीचे खड़े न हों. बिहार में अब तक सामान्य से 44 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. मॉनसून की अच्छी रेखा बिहार के डेहरी और झारखंड के जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. बता दें कि राज्य में वज्रपात का सिलसिला जारी है. इसकी चपेट में आने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.