पटना: मसौढ़ी प्रखंड के लोगों को दिवाली से पहले रेलवे का बड़ा तोहफा मिला है. पटना-गया रेलखंड के मसौढ़ी के तिनेरी हॉल्ट पर आज से मेमू ट्रेन का ठहराव (MEMU train stop at Masaudhi) विधिवत रूप से शुरू हो गया है. पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP from Patliputra Ramkripal Yadav) और डीआरएम प्रभात कुमार (DRM Prabhat Kumar) ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें- कोसी के लोगों के लिए खुशखबरी, सहरसा-अंबाला के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू
कोरोना में हुआ था ठहराव बंद: कोरोना काल में मसौढ़ी के कई हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया था. जिसको लेकर लगातार स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी. ऐसे में सांसद रामकृपाल यादव के पहल पर मसौढ़ी के तिनेरी हॉल्ट पर आज से मेमू ट्रेन का ठहराव दोबारा शुरू किया गया.
लोगों को हो रही थी परेशानियां: ट्रेन का ठहराव नहीं होने से तिनेरीवासियो को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर स्थानीय लगातार डीआरएम कार्यालय के चक्कर काट रहे थे. ऐसे में सांसद रामकृपाल की पहल पर ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है. गया से चलकर पटना की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 03336 भारतीय समयानुसार 5:58 में तिनेरी हॉल्ट पर पहुंचेगी. डीआरएम ने लोगों से अपील किया है कि यात्री टिकट कटा कर ही ट्रेन पर यात्रा करें.
"लगातार तिनेरी वासियों के बीच ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी. ऐसे में डीआरएम से संयुक्त रूप से वार्ता कर ट्रेन का ठहराव आज से विधिवत शुरू कर दी गई है. तिनेरी वासियों को यह सुविधा मिलेगी".-रामकृपाल यादव. सांसद. पाटलिपुत्र
ये भी पढ़ें- हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से स्नैचिंग, दो डॉक्टरों के बैग लेकर लूटेरे फरार