पटना: महागठबंधन में कई राउंड की बैठकों के बाद भी सीट शेयरिंग पर तस्वीरें साफ नही हो पाई हैं. वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने कहा है कि अभी सीटों के तालमेल में बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन बीजेपी और जेडीयू को शिकस्त दे देंगे.
बता दें मीरा कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. रविवार को कांग्रेस अपने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. वहीं सीट शेयरिंग का मसला हल करने के लिए महागठबंधन की बैठकों का दौर अभी जारी रहने वाला है.
दिल्ली में होगी बैठक
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश चुनाव कमिटी की बैठक के बाद एक बार पार्टी नेताओं ने दिल्ली का रुख किया है. जहां गठबंधनके घटक दलों द्वारा एकबार फिर से सीट बंटवारे को लेकर एक मत बनाने की कोशिश की जाएगी.