ETV Bharat / state

Corona Vaccination: मेगा कैंप में लोग दिखे उत्साहित, सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या रही ज्यादा - mega camp in patna

पटना में मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Mega Vaccination Program) में ढाई लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. इस अभियान में लोगों में उत्साह देखने को मिला. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों ने कोरोना (Corona) का सेकेंड डोज का टीका लगवाया. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:52 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में मंगलवार के दिन मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Mega Vaccination Program) का आयोजन किया गया और ढाई लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. ऐसे में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. जिले में मंगलवार को 822 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. पटना शहर की बात करें तो शहरी क्षेत्र में कोरोना (Corona) का सेकेंड डोज वालों की संख्या सर्वाधिक रही है.

ये भी पढ़ें- अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा: मंगल पांडेय

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से कोविशिल्ड वैक्सीन का सेकेंड डोज लेकर निकलते अमित कुमार ने बताया कि 23 मई को उन्होंने पहला डोज लिया था. आज मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव है और जिला प्रशासन की तरफ से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई थी. ऐसे में मैंने यहां आकर सेकेंड डोज का टीका लगवा लिया. उन्होंने कहा कि सेंटर पर अच्छी व्यवस्था है, लेकिन भीड़ होने की वजह से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने में थोड़ा समय लग रहा है.

''मैं लोगों से अपील करूंगा कि जिन लोगों का सेकेंड डोज ड्यू हो गया है, वो सेकेंड डोज का टीका लगवाएं, तभी वैक्सीन सही मायने में कारगर होगा. तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की संभावना बन रही है. ऐसे में घर के जितने भी वयस्क हैं, उन्हें चाहिए कि जल्द से जल्द दोनों डोज का टीका लगवाएं और घर में कोरोना के खतरे को कम करें.''- अमित कुमार, स्थानीय

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन में बन रहे हैं रिकॉर्ड, मगर बिहार-यूपी में तो फर्स्ट डोज कंप्लीट करने में ही दिसंबर आ जाएगा

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर के कार्यपालक सहायक शिवम राज ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन को लेकर सुबह से ही सेंटर पर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है. शाम 7 बजे तक सेंटर पर 600 से अधिक वैक्सीनेशन हो चुके हैं और अधिक संख्या सेकेंड डोज लेने वालों की है.

''सेंटर पर कोविशिल्ड वैक्सीन का सेकेंड डोज लेने के लिए अधिक लोग पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन में कई बार पटना ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है, ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी वैक्सीनेशन का निर्धारित लक्ष्य पटना में पूरा होगा और यह एक नया रिकॉर्ड कायम करेगा.''- शिवम राज, कार्यपालक सहायक, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र वैक्सीनेशन सेंटर

ये भी पढ़ें- पटना: वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इनकम टैक्स चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक में केयर इंडिया की तरफ से चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी मॉनसून मोहंती ने बताया कि सुबह से ही सेंटर पर लोगों का काफी भीड़ रह रही है. मेगा वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे तक सेंटर पर 2700 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. अभी भी 100 से अधिक लोग कतार में खड़े हैं.

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से दो और 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, वहां भी काफी भीड़ है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 7 बजे तक 3000 वैक्सीनेशन हो चुके हैं. वहीं, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2000 से अधिक वैक्सीनेशन हो चुके हैं.

''तीनों वैक्सीनेशन सेंटर के तरफ से सोमवार को 10 हजार ऐसे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कॉल गया, जिनका सेकेंड डोज ड्यू है और इसी का परिणाम है कि सेंटर पर लोगों की अधिक भीड़ नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि तीनों 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवैक्सीन का सेकेंड डोज लेने के लिए अधिक लोग आ रहे हैं.''- मॉनसून मोहंती, प्रभारी, 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर

बता दें कि पटना जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार के दिन ढाई लाख वैक्सीनेशन का मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत लक्ष्य रखा है. ऐसे में शाम 7 बजे तक कोविन पोर्टल के अनुसार 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वैक्सीनेशन अभियान में 1 दिन में कितने वैक्सीनेशन हुए इसके बारे में जिला प्रशासन द्वारा जानकारी देर रात 12 बजे के बाद दी जाएगी.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में मंगलवार के दिन मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Mega Vaccination Program) का आयोजन किया गया और ढाई लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. ऐसे में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. जिले में मंगलवार को 822 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. पटना शहर की बात करें तो शहरी क्षेत्र में कोरोना (Corona) का सेकेंड डोज वालों की संख्या सर्वाधिक रही है.

ये भी पढ़ें- अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा: मंगल पांडेय

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से कोविशिल्ड वैक्सीन का सेकेंड डोज लेकर निकलते अमित कुमार ने बताया कि 23 मई को उन्होंने पहला डोज लिया था. आज मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव है और जिला प्रशासन की तरफ से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई थी. ऐसे में मैंने यहां आकर सेकेंड डोज का टीका लगवा लिया. उन्होंने कहा कि सेंटर पर अच्छी व्यवस्था है, लेकिन भीड़ होने की वजह से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने में थोड़ा समय लग रहा है.

''मैं लोगों से अपील करूंगा कि जिन लोगों का सेकेंड डोज ड्यू हो गया है, वो सेकेंड डोज का टीका लगवाएं, तभी वैक्सीन सही मायने में कारगर होगा. तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की संभावना बन रही है. ऐसे में घर के जितने भी वयस्क हैं, उन्हें चाहिए कि जल्द से जल्द दोनों डोज का टीका लगवाएं और घर में कोरोना के खतरे को कम करें.''- अमित कुमार, स्थानीय

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन में बन रहे हैं रिकॉर्ड, मगर बिहार-यूपी में तो फर्स्ट डोज कंप्लीट करने में ही दिसंबर आ जाएगा

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर के कार्यपालक सहायक शिवम राज ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन को लेकर सुबह से ही सेंटर पर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है. शाम 7 बजे तक सेंटर पर 600 से अधिक वैक्सीनेशन हो चुके हैं और अधिक संख्या सेकेंड डोज लेने वालों की है.

''सेंटर पर कोविशिल्ड वैक्सीन का सेकेंड डोज लेने के लिए अधिक लोग पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन में कई बार पटना ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है, ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी वैक्सीनेशन का निर्धारित लक्ष्य पटना में पूरा होगा और यह एक नया रिकॉर्ड कायम करेगा.''- शिवम राज, कार्यपालक सहायक, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र वैक्सीनेशन सेंटर

ये भी पढ़ें- पटना: वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इनकम टैक्स चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक में केयर इंडिया की तरफ से चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी मॉनसून मोहंती ने बताया कि सुबह से ही सेंटर पर लोगों का काफी भीड़ रह रही है. मेगा वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे तक सेंटर पर 2700 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. अभी भी 100 से अधिक लोग कतार में खड़े हैं.

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से दो और 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, वहां भी काफी भीड़ है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 7 बजे तक 3000 वैक्सीनेशन हो चुके हैं. वहीं, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2000 से अधिक वैक्सीनेशन हो चुके हैं.

''तीनों वैक्सीनेशन सेंटर के तरफ से सोमवार को 10 हजार ऐसे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कॉल गया, जिनका सेकेंड डोज ड्यू है और इसी का परिणाम है कि सेंटर पर लोगों की अधिक भीड़ नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि तीनों 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवैक्सीन का सेकेंड डोज लेने के लिए अधिक लोग आ रहे हैं.''- मॉनसून मोहंती, प्रभारी, 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर

बता दें कि पटना जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार के दिन ढाई लाख वैक्सीनेशन का मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत लक्ष्य रखा है. ऐसे में शाम 7 बजे तक कोविन पोर्टल के अनुसार 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वैक्सीनेशन अभियान में 1 दिन में कितने वैक्सीनेशन हुए इसके बारे में जिला प्रशासन द्वारा जानकारी देर रात 12 बजे के बाद दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.