पटना: पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बैठक की. इसमें सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधक, कैजुअलिटी ऑफिसर और आयुष्मान भारत योजना के नोडल अफसर भी मौजूद रहे.
पटना पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कहा कि अस्पताल में आयुष्मान भारत के काफी काम बढ़ गए थे. कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण बीच में आयुष्मान भारत का कार्य अस्पताल में शिथिल पड़ गया था. इसी को सुचारू रूप से फिर से शुरू करने को लेकर बैठक की गई है.
'स्वास्थ्य प्रबंधकों को दिया गया निर्देश'
डॉ. विमल कारक ने बताया कि बैठक में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए अस्पताल के सभी चिकित्सक और पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि मंगलवार से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को चयनित करके योजना का लाभ दिलवाना है.