ETV Bharat / state

पटना में युवा राजद के पदाधिकारियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मिला टास्क - लोकसभा चुनाव की तैयारी

Youth RJD meeting in Patna लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय जनता दल युवाओं की बदौलत चुनावी वैतरणी पार करने की तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में युवा राजद के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जो युवाओं के रोजगार को लेकर कर रहे है उसे लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद
राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 4:06 PM IST

राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी बिहार के सभी दल जुट गये हैं. राजद के प्रदेश कार्यालय में 15 दिसंबर शुक्रवार को युवा राजद की बैठक हुई. बैठक में युवा राजद के जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव मौजूद रहे. इस दौरान युवा राजद के नेताओं को बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी गई. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की रोजगार को लेकर जो सोच है उसे युवाओं के बीच प्रचारित करने का काम युवा राजद को दिया गया.

पार्टी को मजबूत करना है: युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने युवा राजद के नेताओं को संबोधित किया. उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को और मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मात्र 3 महीने बचे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर युवा राजद को तैयारी करनी है. इसीलिए प्रखंड स्तर तक जो हमारे कार्यकर्ता हैं उन्हें टास्क दिया गया है कि बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत किया जाए.

"हो सकता है कि मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाए. इसको लेकर युवा राजद को तैयार रहना है. युवा राजद की बदौलत लोकसभा चुनाव में हम लोग बाजी मारेंगे. इसी को लेकर हम लोग संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दिए हैं. युवा राजद के नेताओं से कहा है कि प्रत्येक जिला में सप्ताह में 2 दिन कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के नीति को समझाना है."- राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद

तेजस्वी के विजन को युवाओं तक पहुंचाना हैः युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में भाजपा सरकार नहीं चाहिए, इन सब बातों को लेकर लोगों के बीच चर्चा करने का जिम्मा युवा राजद के कार्यकर्ता और नेताओं को दिया गया है. बैठक में पहुंचे युवा राजद के नेताओं में उत्साह था. नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जो विजन है उसे युवाओं तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'

इसे भी पढ़ेंः Caste Census In Bihar: तेजस्वी का बीजेपी को चैलेंज-'गड़बड़ी है तो केंद्र अपने स्तर से करा ले जातीय गणना'

राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी बिहार के सभी दल जुट गये हैं. राजद के प्रदेश कार्यालय में 15 दिसंबर शुक्रवार को युवा राजद की बैठक हुई. बैठक में युवा राजद के जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव मौजूद रहे. इस दौरान युवा राजद के नेताओं को बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी गई. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की रोजगार को लेकर जो सोच है उसे युवाओं के बीच प्रचारित करने का काम युवा राजद को दिया गया.

पार्टी को मजबूत करना है: युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने युवा राजद के नेताओं को संबोधित किया. उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को और मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मात्र 3 महीने बचे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर युवा राजद को तैयारी करनी है. इसीलिए प्रखंड स्तर तक जो हमारे कार्यकर्ता हैं उन्हें टास्क दिया गया है कि बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत किया जाए.

"हो सकता है कि मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाए. इसको लेकर युवा राजद को तैयार रहना है. युवा राजद की बदौलत लोकसभा चुनाव में हम लोग बाजी मारेंगे. इसी को लेकर हम लोग संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दिए हैं. युवा राजद के नेताओं से कहा है कि प्रत्येक जिला में सप्ताह में 2 दिन कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के नीति को समझाना है."- राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद

तेजस्वी के विजन को युवाओं तक पहुंचाना हैः युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में भाजपा सरकार नहीं चाहिए, इन सब बातों को लेकर लोगों के बीच चर्चा करने का जिम्मा युवा राजद के कार्यकर्ता और नेताओं को दिया गया है. बैठक में पहुंचे युवा राजद के नेताओं में उत्साह था. नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जो विजन है उसे युवाओं तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'

इसे भी पढ़ेंः Caste Census In Bihar: तेजस्वी का बीजेपी को चैलेंज-'गड़बड़ी है तो केंद्र अपने स्तर से करा ले जातीय गणना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.