पटना: जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक वीर चंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी उम्मीदवार पर भी चर्चा होगी.
सुबह 11 बजे से होने वाली इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले होने ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही पार्टी सभी 40 सीटों पर जीत की रणनीति तैयार करेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं https://t.co/hKJwPMF1PQ
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं https://t.co/hKJwPMF1PQ
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं https://t.co/hKJwPMF1PQ
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का तो बंटवारा हो गया है. लेकिन कौन सीट किसे मिलेगी. इस बात का अभी तक इस कोई फैसला नहीं हुआ है. उम्मीदवारों के नामों का भी खुलासा नहीं हुआ है. कई सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इन सब मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.