पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त दलों को बुलाया गया था. जिसमें मुख्य रूप से आगामी चुनाव में किस तरीके से चुनाव प्रचार किया जाए. इस पर चर्चा की गई.
कोरोना महामारी के दौर में चुनाव करवाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में सभी मान्यता प्राप्त दल को बुलाकर सुझाव लिया गया. जिसमें जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि चुनाव एक चरण होना चाहिए. साथ ही चुनाव वर्चुअल तरीके से होना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस से लोगों की जान बची रहे.
RJD ने जताई आपत्ति
वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी एक चरण में चुनाव पर सहमति जताई. लेकिन वर्चुअल तरीके से चुनाव कराने से मना कर दिया. जगदानंद सिंह का कहना था कि वर्चुअल चुनाव में मतदान पैसे वाले लोग करेंगे. लेकिन जो गरीब हैं और जिन्हें तकनीक की जानकारी नहीं हैं, उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
संबंधित खबर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज निर्वाचन आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
बैठक में मौजूद लोग
बता दें कि चुनाव आयोग की चल रही बैठक खत्म हो चुकी है. इस मीटिंग में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बीजेपी नेता मंगल पांडे मौजूद रहे. वहीं, जेडीयू की ओर से ललन सिंह, आरसीपी सिंह और संजय झा मौजूद थे. इसके अलावा आरेजडी से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, बृषण पटेल और भोला यादव और सीपीआई से सत्यनारायण सिंह सहित कई नेता शामिल थे.